लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अशासकीय (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को स्थानांतरण प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी से जूझना पड़ रहा है। प्रदेश भर से लगभग 1750 शिक्षकों की स्थानांतरण (UP Teachers Transfer 2025) फाइलें निदेशालय में लंबित पड़ी हैं, जिससे वे मानसिक तनाव में हैं।
सैकड़ों शिक्षकों ने किया जोरदार प्रदर्शन
गुरुवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश भर से आए सैकड़ों शिक्षकों ने लखनऊ स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिविर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने ऑफलाइन ट्रांसफर की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि सभी शिक्षक स्थानांतरण प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका ट्रांसफर आदेश जारी नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान शिक्षक सुबह से लेकर देर रात तक धरना स्थल पर डटे रहे।
UP Teachers Transfer 2025 : मिला लिखित आश्वासन, धरना समाप्त
रात लगभग आठ बजे माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे और शिक्षकों को लिखित में आश्वासन दिया कि 31 जुलाई 2025 तक सभी लंबित ट्रांसफर फाइलों का निस्तारण कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य लाभ के तुरंत बाद इस दिशा में तेजी लाई जाएगी।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि 31 जुलाई तक स्थानांतरण आदेश (UP Teachers Transfer 2025) जारी नहीं होते हैं, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। लिखित आश्वासन के बाद शिक्षकों ने धरना समाप्त कर दिया।