Home » पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू, 6.30 घंटे में पूरा होगा सफर

पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू, 6.30 घंटे में पूरा होगा सफर

by Rakesh Pandey
पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू। (5 अगस्त) पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से पूजा करके हावड़ा के लिए रवाना हुई।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। Vande Bharat Express : बिहार को जल्द ही एक और वंदे भारत का तोहफा मिलने वाला है। प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल आज यानी शनिवार (5 अगस्त) से शुरू होने जा रहा है। ट्रायल के लिए वंदे भारत ट्रेन को शनिवार (5 अगस्त) पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से पूजा करके हावड़ा के लिए रवाना हुई। ये ट्रेन सुबह 8:00 बजे पटना जंक्शन से रवाना हुई है और दोपहर 2:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वापसी में हावड़ा से यह ट्रेन दिन में 3.55 बजे खुलेगी और रात 10.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में आरपीएफ टेक्निकल एक्सपोर्ट के साथ-साथ रेलवे के कई अधिकारी भी सफर कर रहे हैं।

पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिनमें 2 सामान्य और 2 एग्जिक्युटिव चेयर कार होंगे। रेलवे बोर्ड की ओर से अभी इस ट्रेन के संचालन का शेड्यूल और किराया तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि पटना से इसे हावड़ा जनशताब्दी के साथ ही चलाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक रेलवे पटना-हावड़ा रूट पर वंदे भारत ट्रेन के लिए टाइम टेबल और स्टॉपेज पर मंथन कर रहा है। जल्द ही इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

2 अगस्त को पटना पहुंची थी रेक

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन किया जायेगा। 2 अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की एक रेक पटना पहुंची थी। इसे फिलहाल मेंटेनेंस के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल के यार्ड में रखा गया था। पटना-रांची वंदे भारत का मेंटेनेंस यार्ड भी इसी स्टेशन पर बना हुआ है। ट्रेन का ट्रायल शनिवार से शुरू हो चुका है। ट्रायल सक्सेस होने पर जल्द ही ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जायेगा।

पटना से हावड़ा का महज साढ़े छह घंटे में तय होगा सफर :

पटना से हावड़ा की दूरी महज साढ़े छह घंटे में तय होगी। पटना-हावड़ा वंदे भारत की औसत रफ्तार पटना-रांची रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन से ज्यादा रहने की बात कही जा रही है। इसकी रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। हालांकि इसकी गति और किराया को ट्रायल रन के बाद तय किया जायेगा

पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू, 6.30 घंटे में पूरा होगा सफर

सबहेड- ट्रायल रन के दौरान दो स्टेशनों पर दो मिनट का होगा ठहराव। तकनीकी जांच के बाद टीम की रिपोर्ट पर ट्रेन का परिचान शिड्यूल व किराया होगा तय।

READ MORE:Chain Snatching: आईपीएस का परिवार भी नहीं सुरक्षित, नवीन सिंह की मां के गले से चेन झपट भागे बाइकर्स

Related Articles