Home » जमशेदपुर मंडी में सब्जियों के दामों में लगी आग, लोगों के किचन का बजट बिगड़ा

जमशेदपुर मंडी में सब्जियों के दामों में लगी आग, लोगों के किचन का बजट बिगड़ा

by Rakesh Pandey
vegetable
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: महज मानसून की अभी पहली बारिश ही शुरू हुई है। लेकिन सब्जियों की महंगाई नए रिकॉर्ड बना रही है। घरों के रसोई में गैस पर आग जलने से पहले मंडी में सब्जियों के दामों में आग लगी हुई है। शहर के सभी मंडियों का हाल यही है। छोटे मंडियों में बड़े मंडियों के तुलना में हरे सब्जियों के दाम और महंगे है। सभी हरे सब्जियों के दामों में 10 रुपये से 50 रुपये की वृद्धि हुई है।

कुछ सब्जियों के दाम में दुगने वृद्धि हुए है।हरे सब्जियों की महंगाई लोगों के जेब पर भारी पड़ रहा है। जमशेदपुर के विभिन्न सब्जी मंडियों जिसमें साकची, मानगो, गोलमुरी, बाडीडीह, सिदगोडा आदि मंडियो में भी हरे सब्जी की कीमत आसमान छू रही है। मंडी में आलू और प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों के दाम बढे है। साकची सब्जी मंडी के बिक्रेता मनीष ने बताया कि पिछले 10 दिन में आलू और प्याज को छोड़कर सभी हरे सब्जियों के दाम बढ़ा है।

उसने बताया कि टमाटर, खीरा, करेला के दामों में दो गूने वृद्धि हुए है। उसने बताया कि टमाटर , फूल गोभी, खीरा के दामों आगे भी वृद्धि होने की संभावना है। उसने बताया कि मंडी में ज्यादातर हरे सब्जियों की आवक लोकल क्षेत्र से हो रही है। हालांकि पिछले 15 दिनों से सब्जी का उत्पादन पहले से कम हुआ है।

बरसात में होने वाले सब्जी अभी मंडी में धीरे धीरे आयेगा। सभी सब्जी गर्मी में पैदा होने वाले ही आ रहे है। अभी हरे सब्जियों का आवक पटमदा, चाँडील , समेत बंगाल से हो रही है। वहीं टमाटर, बीन्स, आलू, अदरक, प्याज, अदरक शिमला मिर्च आदी दूसरे राज्यों से आ रहे है।


दूकानदारों ने बताया कि गर्मी केसीजन में सब्जी का उत्पादन कम होता है। साथ ही ट्रांसपोर्टेशन रेट ज्यादा होने से सब्जियों के दाम बढे है। सब्जी बिक्रेता राकेश ने बताया कि अदरक, लहसून, बीन्स, शिमला मिर्च के दामों में पिछले 15 दिनों में ज्यादा बढे है। उसने बताया कि बारिश ज्यादा होने से सब्जी के दाम में और वृद्धि होगा।

-पिछले 15 दिनों में बढे सब्जियों के दाम

खीरा पहले 40 रुपये किलो था। वहीं अब 60 से 80 रुपये किलो मिल रहे है। भींडी पहले 30 से 40 रुपये किलो था, वहीं अब 50 से 60 रुपये किलो, करेला 50 रुपये किलो था, वहीं अब 60 से 70 रुपये किलो, लौकी 25 से 30 रुपये किलो था, वहीं अब 40 रुपये किलो, लाहसून 120 रुपये किलो था, वहीं अब 150 रुपये किलो, अदरक पहले 230 से 250 रुपये किलो था, वहीं अब 300 रूपये किलो है।

-वर्तमान में मंडी के सब्जियों का रेट प्रति किलो।

आलू – 20
प्याज-22
नेनुआ-50 से 60
खरोई -80 से 100
लौकी -40
बैगन – 50 से 80
भिंडी – 50 से 80
खेकसा – 120
टमाटर – 60 से 80
करेला – 50 से 80
शिमला – 140 से 160
पटल – 50 से 60
बरबटी – 80
धनिया – 80
खीरा – 60 से 80
मूली – 40
बीन्स – 140 से 150
गाजर – 50
अदरक- 300
लाहसून – 130 से 150
नींबू – 20 रुपये में 4 पीस

Related Articles