Home » 6 मार्च को विजया एकादशी, मिलती मनचाही नौकरी व होती धन वर्षा, जानें क्या है मान्यता

6 मार्च को विजया एकादशी, मिलती मनचाही नौकरी व होती धन वर्षा, जानें क्या है मान्यता

by The Photon News Desk
Vijaya Ekadashi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Vijaya Ekadashi 2024: छह मार्च को विजया एकादशी मनाई जाएगी। सनातन धर्म में विजया एकादशी का व्रत बेहद शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जो साधक इस व्रत को रखते हैं उन्हें हर चीज में सफलता हासिल होती है। ऐसे में अगर आप विजया एकादशी करना चाहते हैं तो वह अच्छा मौका है।

ऐसा लोगों का विश्वास है कि इस व्रत को करने से जीवन में खुशियां भर आती है और बाधाएं दूर हो जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। आइए, जानते हैं विस्तार से…।

नहीं मिल रही नौकरी तो करें ये व्रत

अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी हो रही है तो इस व्रत को अवश्य करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस पूजा को विधि विधान के साथ करें। एक कलश लें, उस पर आम के पल्लव रखें। इसके बाद जौ से भरा पात्र रखें। फिर एक दीपक जलाएं और 11 लाल फूल, फल और मिठाई चढ़ाएं। साथ ही नौकरी प्राप्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से श्री हरि विष्णु की कृपा से आपको मनचाही नौकरी प्राप्त होती है।

Vijaya Ekadashi : पैसों की कमी से परेशान हैं तो करें भगवान विष्णु से प्रार्थना

धार्मिक मान्यता अनुसार, अगर आप पैसों की मुश्किलों से परेशान हैं तो भी आप विजया एकादशी करें और पूजा करते समय ध्यान लगाएं। अपनी पूजा में तुलसी पत्र का इस्तेमाल अवश्य करें। इस दौरान भगवान विष्णु से धन और वैभव की प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक तंगी दूर होती है।

करियर में सफलता में भी इस व्रत का महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपको करियर में भी किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है तब भी आप इस व्रत को अवश्य करें। व्रत के दौरान राम दरबार की विधिपूर्वक पूजा करें। साथ ही रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद ग्यारह केले, लड्डू, लाल फूल, ग्यारह दीपक, ग्यारह खजूर, भगवान राम को अर्पित करें। इससे आपको करियर में सफलता हासिल होती है।

READ ALSO : 8 मार्च को है महाशिवरात्रि। जानिए कैसे करें भगवान शिव का जलाभिषेक

Related Articles