स्पोर्ट्स डेस्क : एक बार फिर फटाफट क्रिकेट का बुखार चढ़ रहा है। वर्ल्ड कप क्रिकेट जो शुरू होनेवाला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का महकुम्भ कहा जानेवाला यह आयोजन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होता है। इस अद्वितीय प्रतियोगिता में विश्व के शीर्ष टीमें अपने हुनर का प्रदर्शन करती हैं और अपने देश के लिए गौरवान्वित होने का मौका प्राप्त करती हैं। इस क्रिकेट के महाकुंभ में कई देशों के बल्लेबाजों ने अपनी दमदार बैटिंग से वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास में कई शतक बनाए हैं, जो उन्हें क्रिकेट की दुनिया में यादगार हैं। क्या आप जानते हैं वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोंकनेवाले बल्लेबाज कौन हैं? आइए, जानते हैं इतिहास रचनेवाले ऐसे बल्लेबाजों के बारे में।
टॉप पर भारत के बल्लेबाज
एक बल्लेबाज के लिए सौ रन बनाना काफी महत्वपूर्ण उपलब्धि होती है। अपनी टीम के लिए 100 रन दर्ज करने के बाद के जोश और इनाम, हर खिलाड़ी के लिए अत्यधिक होते हैं। यह उपलब्धि यदि विश्व कप जैसे सबसे प्रतिष्ठित आयोजन में हासिल तो बात ही कुछ और होती है। वनडे वर्ल्ड कप क्रिकेट के शतकवीरों की सूची पर गौर करें तो बाजी भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम पर है।
सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के नाम दर्ज हैं 6-6 शतक
रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर 6 शतक के साथ टॉप पर हैं वही कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग 5 शतक के साथ सचिन-रोहित के बाद हैं। भारत के रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर इस सूची के शीर्ष पर हैं जिनके पास अपने नाम पर 6 शतक हैं। शर्मा ने केवल 17 पारियों और दो विश्व कप में खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल कर रखी है। वहीं सचिन तेंदुलकर के 6 शतक 44 पारियों और छह विश्व कप में हैं।
सचिन के नाम दर्ज हैं ये यादगार पारियां
सचिन तेंदुलकर की कुछ शानदार पारियां जहा उन्होंने एक बेहतरीन शतक लगाकर इतिहास रचा है। 1996 वर्ल्ड कप में कटक में केन्या के खिलाफ 127 नॉट आउट (138 बॉल), 1996 वर्ल्ड कप में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 137 रन (137 बॉल), 1999 वर्ल्ड कप में ब्रिस्टल में केन्या के खिलाफ 140 नॉट आउट (101 बॉल), 2003 वर्ल्ड कप में पीटर मरिट्जबर्ग में नामीबिया के खिलाफ 152 रन (152 बॉल) और 2011 वर्ल्ड कप में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन (101 बॉल)।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं। रोहित ने विश्व कप क्रिकेट के अपने इतिहास में अब तक कुल 6 शतक जड़े हैं। उन्होंने 2015 से लेकर 2019 तक 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोत्तम स्कोर 140 रन का रहा है। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
READ ALSO : वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चमकी भारत की अंतिम पंघाल, जीता ब्रॉन्ज
नीचे दी गई सूची में टॉप 10 शतकवीरों के नाम हैं :
1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2015-2019
2. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 1992-2011
3.कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara, SL)
4. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting, AUS)
5.डेविड वार्नर (David Warner, AUS)
6.सौरव गांगुली (Sourav Ganguly, IND)
7. एबी डी विलियर्स (AB de Villiers, SA)
8.मार्क वॉग ( Mark Waugh, AUS)
9. तिल्लकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan, SL)
10. महेला जयवारडेन (Mahela Jayawardene, SL)