सेंट्रल डेस्कः शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के लिए रवाना हुए। इस दौरान वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में “भविष्य के शिखर सम्मेलन” को भी संबोधित करेंगे।
PM मोदी अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Jo Biden) से भी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर दोनों देशों के प्रमुख वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए नए मार्ग की समीक्षा करेंगे। पीएम ने एक बयान में कहा कि मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने और संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका जा रहा हूं। क्वाड शिखर सम्मेलन प्रेसिडेंट जो बाइडेन के होमटाउन विलमिंगटन में आयोजित किया जा रहा है।
अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से बातचीत के दौरान पीएम ने कहा कि “मैं अमेरिकी बिजनेस लीडर्स से मिलने और उनसे चर्चा करने के लिए उत्साहित हूं। ये लोग दुनिया के लोकतंत्र में अद्वितीय साझेदारी प्रदान करते है।“
पीएम मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मुलाकात पर विदेश मंत्रालय ने कोई टिप्पणी नहीं दी है। दरअसल बीते दिनों ट्रंप ने एक सभा के दौरान कहा था कि वे जल्द ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने वाले है। जबकि इस मुलाकात की कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में पीएम की कई मीटिंग्स है, जिसे हम प्रबंधित कर रहे है। इसलिए हम किसी भी मुलाकात की सूचना फिलहाल नहीं दे सकते है।