Home » 25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए किन बिलों पर होगी बहस

25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, जानिए किन बिलों पर होगी बहस

संसद के शीतकालीन सत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हालातों के साथ-साथ आर्थिक नीतियों पर भी चर्चा की जा सकती है। सरकार द्वारा प्रस्तावित कई ऐसे विधेयकों पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है, जो आगामी चुनावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण हो सकते है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत 25 नवंबर से होने वाली है, जिसका समापन 20 दिसंबर को होगा। शनिवार को मिली इस जानकारी के अनुसार, इस सत्र के दौरान संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में एक बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा की जा रही है। इसी संसद भवन में 1949 में भी संविधान पेश किया गया था। इसके बाद से ही 26 नवंबर 1950 से इसे अधिनियमित किया गया। गौरतलब है कि 26 नवंबर को पहले राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था।

कई ऐसे विधेयकों पर भी चर्चा, जो आगामी चुनावों में हो सकते है महत्वपूर्ण

इस सत्र में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय हालातों के साथ-साथ आर्थिक नीतियों पर भी चर्चा की जा सकती है। सरकार द्वारा प्रस्तावित कई ऐसे विधेयकों पर भी चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है, जो आगामी चुनावों के संदर्भ में महत्वपूर्ण हो सकते है। सत्र के दौरान विपक्षी दल भी अपने प्रस्ताव के पक्ष में चर्चा करेंगे, जिससे गरमा-गरमी का माहौल हो सकते है।

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र होने की संभावना

26 नवंबर को संसद की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद का संयुक्त सत्र होने की भी संभावना है। इस शीतकालीन सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन, वक्फ बोर्ड, आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस एक्ट को प्रतिस्थापित करने वाले तीन प्रमुख विधेयकों पर सत्र के दौरान विचार किए जा सकते है। गृह संबंधी स्थायी समिति ने पहले ही तीन रिपोर्टों को स्वीकार कर लिया है।

वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को पास कराना आसान नहीं

हालांकि कहा जा रहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन पर कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है, अब इसे संसद में पेश किया जाएगा। विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है। ऐसे में सरकार के लिए इस बिल को पास कराना आसान नहीं होगा।

Related Articles