नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर पुलिस ने फर्जी वर्क-फ्रॉम-होम जॉब स्कैम (Work From Home Scam) का पर्दाफाश करते हुए 24 वर्षीय साइबर ठग पार्थ भाटिया को मोती नगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए मॉडल टाउन की अंशुला शर्मा को निशाना बनाया और नौकरी का लालच देकर उनसे एक एप्पल मैकबुक और 15,000 ठग लिया। पुलिस ने ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
अंशुला शर्मा ने साइबर पुलिस थाना, नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में शिकायत दर्ज की कि एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के जरिए पार्ट-टाइम वर्क-फ्रॉम-होम जॉब (Work From Home Scam) का ऑफर दिया। विश्वास जीतने के बाद, आरोपी ने सिक्योरिटी फी के नाम पर 15,000 मंगवाए और नौकरी के लिए जरूरी अपग्रेड के बहाने उनका एप्पल मैकबुक ले लिया। मैकबुक लेने के लिए रैपिडो पिकअप की व्यवस्था की गई थी।
डीसीपी भीष्म सिंह बताया कि जांच टीम ने व्हाट्सएप आई पी लॉग, रैपिडो बुकिंग रिकॉर्ड और तकनीकी सबूतों का विश्लेषण किया। तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी मोती नगर निवासी पार्थ भाटिया की पहचान के रूप में हुई। उसे उसके निवास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में पार्थ ने कबूल किया कि वह जुआ खेलने की लत के लिए साइबर ठगी (Work From Home Scam) कर रहा था। ठगी में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
Read Also: Delhi Crime : जोधपुर-बालोतरा साइबर ठग गैंग के पांच कुख्यात साइबर ठग गिरफ्तार