गोरखपुर : भोजपुरी भाषा और संस्कृति को समर्पित यायावरी भोजपुरी महोत्सव 2025 अब अपने तय समय 28 जून को आयोजित नहीं होगा। आयोजकों ने इस बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कार्यक्रम को “अनिवार्य कारणों” से स्थगित कर दिया है। यह आयोजन पहले गोरखपुर के गोकुल अतिथि भवन में 28 जून को होना था, लेकिन अब यह कार्यक्रम नई तिथि के साथ अगस्त 2025 में आयोजित किया जा सकता है।
जरूरी सूचना ….
#यायावरीभोजपुरीमहोत्सव_2025
#यायावरीवायाभोजपुरीPosted by Yayawari Via Bhojpuri on Saturday, June 14, 2025
आयोजकों ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
महोत्सव के संयोजक गौरव मणि त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की कि “पिछले तीन वर्षों से हम लगातार भोजपुरी संस्कृति और भाषा को मंच प्रदान कर रहे हैं। इस बार भी हम ‘यायावरी भोजपुरी महोत्सव 2025’ को लेकर उत्साहित थे, लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के चलते फिलहाल इसे स्थगित करना पड़ा है। बहुत जल्द हम नई तिथि घोषित करेंगे।”
नई तारीख पर विचार जारी, अगस्त में हो सकता है आयोजन
गौरव के अनुसार आयोजन समिति विभिन्न आमंत्रित अतिथियों और वक्ताओं से संपर्क कर रही है ताकि नई सुविधाजनक तिथि तय की जा सके। संभावना है कि अगस्त 2025 में गोरखपुर में यह महोत्सव एक बड़े स्तर पर आयोजित होगा।