तीनपहाड़ (साहिबगंज) : ट्रैक्टर से चोरी का मोबाइल लेकर आ रहे दो युवकों को तीनपहाड़ थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाकुड़ी हटिया के समीप से गिरफ्तार किया है। बाबूपुर के दो युवक चोरी का कीमती मोबाइल लेकर पाकुड़ से ट्रैक्टर पर सवार होकर तीनपहाड़ के बाबूपुर आ रहे थे। इसकी गुप्त सूचना तीनपहाड़ थाने की पुलिस को मिली। तीनपहाड़ थाने की पुलिस उसकी टोह में जुट गई। जैसे ही ट्रैक्टर बाकुड़ी हटिया के समीप पहुंचा पुलिस ने उसे रोका तथा उसपर सवार लोगों के साथ-साथ उसपर रखे सामान की जांच पड़ताल शुरू की। इस क्रम में बड़ी संख्या में मोबाइल पुलिस के हाथ लगा। ट्रैक्टर पर सवार दोनों युवकों व ट्रैक्टर चालक को भी पुलिस ने थाना लाया और पूछताछ की।
मोबाइल बाबूपुर के एक बड़े मोबाइल तस्कर का बताया जा रहा है जो तीनपहाड़ के कुछ युवकों से बेचने वाला था। इन सभी मोबाइलों का माडल नंबर तस्कर के पास पहले ही भेजा गया था जिसके बाद सौदा तय हो गया था। बरामद ज्यादातर मोबाइल सैमसंग, आईफोन, वन प्लस, गूगल पिक्सेल और ओप्पो कंपनी के हैं। सूत्रों की मानें तो तीनपहाड़ के मोबाइल तस्कर विभिन्न जगह से मोबाइल लाने के लिए अलग अलग तरह की तरकीब अपना रहे हैं।
तस्करों का गिरोह देश के बड़े शहरों से मोबाइल चोरी कर लेकर आता है और मालदा, फरक्का, कोलकाता, रामपुरहाट, भागलपुर और पाकुड़ स्टेशन में उतर वहां से सड़क मार्ग से मोबाइल को तीनपहाड़ तक पहुंचाता है। तीनपहाड़ स्टेशन पर उतरने पर इन्हें पकड़े जाने का डर बना रहता है। मोबाइल तस्कर पुलिस को छकाने के लिए ट्रैक्टर, एंबुलेंस, ममता वाहन आदि का सहारा लेते हैं।