फ़ैशन डेस्क, मुंबई : जब त्योहार नजदीक आते हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? यही ना कि इस त्योहार का लेटेस्ट फैशन क्या है, कैसे आप दूसरों से अलग दिख सकते हैं। दरअसल, फैशन सेल्फ एक्सप्रेशन का एक तरीका है। हर मौसम में हमें नए फैशन रुझान देखने को मिलते हैं।
आने वाले फेस्टिव सीजन में क्या पहनें इसकी उत्सुकता सभी को होती है। आपने भी आने वाले फेस्टिवल सीजन की तैयारियां शुरू कर दी होंगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं इस फेस्टिवल सीजन के कुछ स्टाइलिंग टिप्स –
1) साड़ी पहनें : अगर आप भी उन महिलाओं में से हैं, जिन्हें हर मौके पर साड़ी पहनना पसंद है, तो इस फेस्टिवल सीजन में यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है। फैब्रिक/प्रिंट पसंद करते समय अपनी बॉडी टाइप पर ध्यान दें। शिफॉन, जॉर्जेट, लाइट वेट साड़ी, क्रेप फैब्रिक वाली साड़ियां पसंद करें।
ये साड़ियां फैशन में तो हैं ही, साथ ही साथ आपको एक स्लिम लुक भी देने में मदद करेंगी। अगर प्रिंट पहनना चाहती हैं, तो छोटे प्रिंट की साड़ियां पसंद करें, वर्टिकल प्रिंट या डिजाइन पसंद करें, जिससे आप लंबी भी नजर आएंगी।
फेस्टिवल सीजन में ट्रेडिशनल पहनावा आपको एक अलग लुक दे सकता है, बनारसी कांजीवरम और बांधनी की साड़ियां फैशन गलियारों में ट्रेंड में हैं।
2) फ्यूजन स्टाइल : फेस्टिवल सीजन में फ्यूजन स्टाइल एक रूप है, जिसमें आपके पारंपरिक और मॉडर्न कपड़ों का मेल होता है। फ्यूजन नीटवियर-जींस, स्कर्ट और जैकेट को पेयर करें। जींस के साथ बोहो स्टाइल वाली शॉर्ट कुर्ती पहनें, जो आपको भीड़ से अलग करेगी।
जींस टी-शर्ट के साथ पहने एंब्रॉयडेड जैकेट, शॉर्ट टॉप के साथ धोती पैंट, कॉरसेट के साथ लॉन्ग स्कर्ट पहनें। फ्यूजन वियर के साथ आप ट्रेडिशनल या वेस्टर्न में से कोई भी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
3) फुटवियर का महत्व : फैशन एक्सपर्ट अनैशा गुप्ता के अनुसार ‘त्योहारी स्टाइल’ का हिस्सा हमारे फुटवियर होते हैं। सुंदर जूते और मोजा परंपरागत और मॉडर्न स्टाइल का मेल है।
4) अनारकली ड्रेस को दें महत्व : अगर आपने अनारकली का चयन किया है, तो ब्राइट या पेस्टल कलर की फुल लेंग्थ अनारकली ड्रेस पहनें। फेस्टिव सीजन में आप अनारकली गाउन के साथ लॉन्ग जैकेट पहनें, ये आपको एक अलग लुक देगा।
5) स्टेटमेंट इयररिंग्स : जी इस त्योहारी सीजन में स्टेटमेंट इयररिंग्स एक बड़ा ट्रेंड है। अगर आप आगामी फेस्टिव सीजन में कुछ अलग और बेहतर करना चाहते हैं, तो आप स्टेटमेंट इयररिंग्स को चुन सकते हैं। स्टेटमेंट इयररिंग्स विभिन्न आकार और साइज में आती हैं। इसलिए आप भी अपनी स्टाइल के अनुसार एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं।
5) ओवर साइज बैग्स : अगर आप एक ऐसा बैग ढूंढ़ रही हैं, जो स्टाइलिश और प्रैक्टिकल दोनों हो, तो ओवर साइज बैग एक बेहतरीन विकल्प है। ओवर साइज बैग दिनचर्या में उपयोग के लिए बहुत उपयुक्त होते हैं, क्योंकि वे इतने छोटे होते हैं कि सुखद अहसास कराते हैं, लेकिन आपकी सभी आवश्यक चीजें इसमें फिट हो जाती हैं।
6) वेलवेट : इस फेस्टिव मौसम में आप वेलवेट कपड़ों में मैरून, गहरा नीला, ग्रीन या ब्लैक में शानदार दिख सकती हैं। वेलवेट कपड़ो के साथ आप बेहतरीन सिल्हूट चुनें। गाउन, लहंगा-चोली, प्रिंसेज कर गाउन भी आजकल ट्रेंड में हैं।
7) मेटैलिक डिटेल्स : इस फेस्टिवल सीजन अगर कुछ सबसे ज्यादा ट्रेंड में है, तो वह मैटेलिक डिटेलिंग है। टॉप्स, ड्रेस, स्कर्ट मैटेलिक डिटेल्स के साथ फैशन मार्केट में भरे पड़े हैं। अगर आप यह सुनिश्चित नहीं कर पा रही हैं कि कैसे और किससे मेटैलिक डिटेल्स की शुरुआत करें, तो छोटी ज्वेलरी व जूतियों से शुरू करें।
8) लेदर : जब भी बात फेस्टिव सीजन की स्टाइलिंग की आती है, तो लेदर एक सदाबहार विकल्प होता है। इस साल आप लेदर जैकेट, जूते व पैंट्स ट्रेंड में देख सकते हैं। अगर आप फैशन की दुनिया में एक स्टेटमेंट बनना चाहते हैं, तो लेदर चुनने वक्त कुछ बोल्ड रंगों को छूएं जैसे लाल और बैंगनी।
9) फॉक्स फर (Faux Fur) : अगर आप ध्यान दें, तो इस साल आप पाएंगे की डिजाइनर इसे अपने कलेक्शन में जोड़ रहे हैं। चाहे वह कोट व दस्ताने हों या स्कार्फ, आपको ठंड लगने से बचने के साथ-साथ भीड़ में स्टाइल आइकॉन बना सकते हैं।
READ ALSO : भारतीय सेना ने लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट नमन’,जाने पूरी रिपोर्ट
10) रंग का चुनाव : इस फेस्टिव सीजन बोल्ड रंग ट्रेंड में हैं, चमकदार प्राइमरी रंगों से लेकर गहरे रंग भी शामिल हैं। रंगों को निर्धारित करते वक्त अपनी बॉडी टाइप और कॉन्फिडेंस का ध्यान रखना ना भूलें।
तो इन स्टाइलिंग टिप्स से आप भी बन सकते हैं अगले स्टाइल आइकॉन। ट्रेंड्स में पफी स्लीव्स, बोल्ड रंग, विंटेज प्रेरित आभूषण, टील ब्लेजर के साथ सिल्वर पेंट्स, गहरी लाल रंग को गोल्ड आभूषण के साथ इत्यादि शामिल हैं। ध्यान दें, फैशन के मामले में कोई नियम नहीं होता है, तो बस एक्सपेरिमेंट्स करें और मजा करें।