Home » Jharkhand Healthcare : झारखंड के चार मेडिकल कॉलेजों में 2000 नए बेड, सेंट्रलाइज्ड माॅडर्न लैब भी बनेगी

Jharkhand Healthcare : झारखंड के चार मेडिकल कॉलेजों में 2000 नए बेड, सेंट्रलाइज्ड माॅडर्न लैब भी बनेगी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने जानकारी दी कि दुमका, पलामू, हजारीबाग और धनबाद के मेडिकल कॉलेजों में बेड की संख्या में बड़ा इजाफा किया जा रहा है। मौजूदा समय में इन चारों कॉलेजों में कुल 1560 बेड हैं, जिन्हें बढ़ाकर 3560 किया जाएगा। यानी राज्य को 2000 नए बेड मिलने जा रहे हैं।

चारों मेडिकल कॉलेजों में बेड बढ़ाने की योजना इस प्रकार है

  • पलामू मेडिकल कॉलेज : 360 से बढ़ाकर 860 बेड
  • हजारीबाग मेडिकल कॉलेज : 400 से बढ़ाकर 900 बेड
  • दुमका मेडिकल कॉलेज: 300 से बढ़ाकर 800 बेड
  • धनबाद मेडिकल कॉलेज: 500 से बढ़ाकर 1000 बेड

इतना ही नहीं, राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स (RIMS Ranchi) में भी बेड की क्षमता 2400 से बढ़ाकर 4450 की जा रही है। वहीं एमजीएम जमशेदपुर (MGM Jamshedpur) में पहले से ही 751 बेड के अस्पताल भवन में इलाज शुरू हो चुका है और अब यहां बेड की संख्या बढ़ाकर 1251 कर दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस Centralized Modern Lab की स्थापना की जाएगी, जहां एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी से जुड़ी सभी जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, मरीजों के इलाज को और सुलभ बनाने के लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में MRI, CT Scan और Digital X-ray की सुविधा दी जाएगी।

साथ ही इन कॉलेजों के सभी ऑपरेशन थिएटरों को Modular Operation Theatre में बदला जाएगा, जिससे मरीजों को बेहतर और सुरक्षित सर्जरी की सुविधा मिल सके।

राज्य सरकार का यह कदम स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इसका सीधा लाभ प्रदेश के लाखों मरीजों को मिलेगा।


Related Articles