Home » सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 240 बोतल शराब बरामद

सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से 240 बोतल शराब बरामद

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट जपला ने ट्रेन से 240 बोतल शराब बरामद की है। ये शराब की बोतलें ट्रेन नंबर 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस से बरामद की गई हैं।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर ट्रेन आगमन पर रविवार की मध्य रात्रि 12.40 बजे रैक के पीछे जनरल बोगी की छानबीन की गई। इस दौरान लावारिस हालत में सीट के नीचे रखे पांच बोरी देशी शराब यात्रियों के सहयोग से बरामद की गई। इन पांच बोरी में कुल 240 बोतल टनाका देशी शराब की मिलीं। प्रत्येक देशी शराब की बोतल पर अंकित मार्क सेल इन झारखंड पाया गया है, जिसे शराब माफिया कालाबाजारी करने के लिए बिहार ले जाने की फिराक में थे। प्रत्येक बोतल पर 180 एमएल व एक बोतल की कीमत 40 रुपये भी अंकित पाया गया है। जब्त शराब की कुल कीमत 9600 रुपये आंकी गई है। इस संबंध में आरपीएफ ने कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग पलामू को सूचना दे दी है।

Related Articles