Home » इटकी में आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह दबोचे गए

इटकी में आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, छह दबोचे गए

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के ईटकी थाना क्षेत्र के विंधानी पतरा (जंगल) में ले जाकर एक आदिवासी नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना रविवार देर रात की है। नाबालिग ने नगड़ी थाना क्षेत्र के हरही गांव के पवन मुंडा उर्फ बिट्टू और पांच नाबालिग के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पवन मुंडा सहित पांचों नाबालिग को दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा है, जबकि सभी नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया। वहीं, पीड़िता की मेडिकल जांच कराकर बयान दर्ज कराया गया।

दोस्तों के साथ लोहरदगा घूमने गयी थी नाबालिग

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह छह बजे इटकी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर चार दोस्तों के साथ लोहरदगा गई थी। दोपहर दो बजे लोहरदगा से ट्रेन से सभी वापस इटकी स्टेशन पहुंचे। ट्रेन से उतरकर स्टेशन में ही दोस्तों से बातचीत कर रही थी। शाम करीब 5.30 बजे एक आरोपी अपने दोस्त को फोन कर बुलाया। इसके बाद स्कूटी पर बैठाकर इटकी थाना क्षेत्र स्थित विंधानी पतरा गए। पेड़ के नीचे सभी बैठकर बात कर रहे थे। रात लगभग 10 बजे पवन मुंडा पहुंचा। इसके बाद सभी आरोपी छेड़छाड़ करने लगे और फिर बारी-बारी ने बेहोश होने तक दुष्कर्म किया।

नाबालिग बेहोस हुई, तो मरा समझकर भागे आरोपी

पीड़िता ने बताया कि बेहोश होने के बाद सभी आरोपी मरा समझकर घटनास्थल से भाग निकले। वह खून से लतपथ रात भर अर्धनग्न अवस्था में पड़ी रही। सुबह जब उसे होश आया, तो किसी तरह इटकी थाना पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

दर्द से कराहती रही नाबालिग

इटकी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा। नाबालिग ने बताया कि मैं दर्द से कराहती रही और वे दुष्कर्म करते रहे। नाबालिग जिन दोस्तों पर इतना विश्वास करती थी, उन्हीं दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म की घटना के बाद नाबालिग काफी डरी-सहमी है और किसी से बात नहीं कर रही है।

READ ALSO : बोरियो में मवेशी लदे पिकअप वैन ने वृद्धा को रौंदा, मौत

Related Articles