Home » बिहार: PNB के सीएसपी में दिनदहाड़े बड़ी डकैती, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट ले गए बदमाश

बिहार: PNB के सीएसपी में दिनदहाड़े बड़ी डकैती, पिस्टल दिखाकर लाखों रुपए लूट ले गए बदमाश

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : तमाम सुरक्षा उपायों के बावजूद बैंक के पैसे लूटने की घटनाएं हो ही जा रही हैं। अब लुटेरे बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र को भी निशाना बनाने लगे हैं। शायद उनके लिए लूट को अंजाम देने में यह बैंक शाखा के मुकाबले ज्यादा सहज है। बैंक के पैसे लूटने की ताजा घटना बिहार के समस्तीपुर में हुई है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया और आराम से बाइक पर सवार होकर निकल गए।

पिस्टल दिखाकर कर्मियों को डराया, फिर की लूटपाट

समस्तीपुर में नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी यानि ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Point) को निशाना बनाया है। इस ग्राहक सेवा केंद्र में घुसने के बाद बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों को पिस्टल दिखाकर भयग्रस्त कर दिया। फिर वहां से पांच लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस लूटपाट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना पटोरी के एएनडी कॉलेज के पास की है। कर्मियों को भयग्रस्त करने के बाद बदमाशों ने सीएसपी केंद्र के दराज में रखे पांच लाख से अधिक रूपए निकाले और बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए।

घटनास्थल पहुंची पुलिस, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीएसपी केंद्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े डकैती की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। बेखौफ लुटेरों की इस हरकत की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी होगी।

READ ALSO : दुमका में जमीन विवाद में युवक को मारी गोली

Related Articles