रेलवे डेस्क : भारतीय यातायात व्यवस्था की रीढ़ कही जानेवाली भारतीय रेल (IRCTC) लोगों की सुरक्षित व सुखद यात्रा के लिए लगातार प्रयास करती रही है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने एक बड़ा ऐलान किया है। इससे हर रेल यात्री को 2027 तक कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इस कदम से जुड़े बड़े परिवर्तनों के तहत, रेलवे द्वारा हर दिन जाएगी नई ट्रेन जोड़ने की कोशिश होगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी रेल यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध कराने की योजना पर काम शुरू भी हो चुका है।
छठ और दिवाली के मौके पर नहीं होगी आपाधापी
आमतौर पर हर साल दीपावली और छठ जैसे पर्व के दौरान रेलयात्रियों की काफी भीड़ रहती है। त्योहार पर अपने घर पहुंचने की मशक्कत में लोग अक्सर असुरक्षित यात्रा करते हैं। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर भीड़ की तस्वीरें मीडिया की सुर्खियां बनती हैं। इस साल भी दिवाली और छठ के मौके पर प्लेटफार्मों पर यात्रीगण की भारी भीड़ देखी जा रही। इसी दौरान बिहार जानेवाली ट्रेन में एक यात्री की जान की खबर भी सामने आई है। इस नई सुविधा के शुरू हो जाने के बाद सभी लोग सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
अपडेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर से यात्रीगण को होगा बड़ा फायदा
रेलवे ने इस समस्या को हल करने के लिए एक बड़ी योजना बनाई है, जिसका हिस्सा हर साल नए ट्रैक बिछाने का भी है। इसके तहत 4,000-5,000 किलोमीटर ट्रैक का नेटवर्क शामिल है। इससे ट्रेनों की बढ़ती संख्या के बावजूद सहज परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा। वर्तमान में प्रतिदिन 10,748 ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन यह संख्या 2027 तक 13,000 ट्रेन प्रतिदिन कर दी जाएगी।
ट्रैक पर उतरेंगी 3000 नई ट्रेनें
सूत्रों के मुताबिक, इस योजना के तहत अगले 3-4 वर्षों में 3000 नई ट्रेनें ट्रैक पर उतारी जाएंगी। प्रति वर्ष लगभग 800 करोड़ यात्रीगण ट्रेनों से सफर करते हैं। यात्री क्षमता को 1,000 करोड़ तक बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे यात्रा में लगने वाले समय को कम करने के लिए भी काम किया जा रहा है, जिसमें ज्यादा पटरियां बिछाना और स्पीड बढ़ाना शामिल है।
स्पीड बढ़ने की असर ट्रेनों की स्थिति पर भी होगा
रिपोर्ट के अनुसार, एक्सीलरेशन और डिस्लेरेशन को बढ़ाने से ट्रेनों की स्थिति में भी सुधार होगा। एक अध्ययन के अनुसार, इसके लिए एक अनोखी तकनीक का इस्तेमाल करने का लक्ष्य है, जो ट्रेनों को रुकने और गति प्राप्त करने में कम समय में सफलता प्रदान करेगा। जिसके वजह से, दिल्ली से कोलकाता की यात्रा में दो घंटे बीस मिनट की बचत की जा सकती है। इसके अलावा, पुश और पुल तकनीक भी एक्सीलरेशन और डिस्लेरेशन को बढ़ाने में सहायक होगी। हालांकि, वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेन की एक्सीलरेशन और डिस्लेरेशन क्षमता वर्तमान ट्रेनों की तुलना में चार गुना अधिक है।
सहज, सुखद व सुरक्षित होगी यात्रा
इस प्लान के साथ, यात्रीगण को टिकट मिलने में और ट्रेनों की स्थिति का तुरंत पता चलने में बड़ी सुविधा होगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, और सभी को सुरक्षित यात्रा का आनंद लेने का मौका मिलेगा। इस योजना के फायदों में एक और बड़ी बात यह है कि रेलवे स्टेशनों की सुविधाएं भी मजबूत होंगी और यात्रीगण को विशेष रूप से छठ, दिवाली और अन्य त्योहारों के मौके पर सुरक्षित और सुखद यात्रा का आनंद मिलेगा। भारतीय रेलवे का यह प्लान यात्रीगण के जीवन को सरल, आनंदमय, और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 2027 तक हर किसी को कन्फर्म टिकट का वादा उनकी यात्रा को और भी सुखद बना देगा।