स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ अफ्रीका के सफल दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी तैयारी में एक नया मोड़ लिया है। टी-20, वनडे, और टेस्ट सीरीज के लिए घोषित किए गए कप्तानों के साथ, टीम इंडिया ने युवा खिलाड़ियों को भी मौका देने का निर्णय किया है। नए नेतृत्व, नई उम्मीदें, और योजना की नई रणनीतियों के साथ, टीम इंडिया इस दौरे में नए जोश और उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी। बता दे की 10 दिसंबर से शुरू होने वाले दौरे पर भारत को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
बीसीसीआई ने टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और उनके कप्तान की घोषणा कर के बता दिया है की साउथ अफ्रीका दौरे में टी-20 में कप्तानी करते दिखेंगे सूर्यकुमार यादव, वनडे की कप्तानी का भार के एल राहुल पर है, और टेस्ट सीरीज में कमान रोहित शर्मा ने उठाया है।
टी20 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव पर
इस बार टी-20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव उत्तीर्ण होंगे। हार्दिक पांड्या की चोट के बाद उन्हें मिली यह जिम्मेदारी, और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के साथ टीम के मार्गदर्शक बनने का अधिकार हासिल किया है। आइए देखते है टी20 मैचों के लिए भारत की टीम में कौन हैं:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर
वनडे में केएल राहुल करेंगे टीम का नेतृत्व
वनडे सीरीज में एक बार फिर केएल राहुल को अपनी कप्तानी दिखाने का मौका मिला है। आइए देखते है वनडे के लिए भारत की टीम में कौन हैं:- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर
टेस्ट सीरीज में रोहित को मिली है कमान
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को कमान मिली है और वह टीम को लीड करेंगे। आइए देखते है टेस्ट के लिए भारत की टीम में कौन हैं:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।