बहरागोड़ा : शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड में काफी काम करने की जरूरत है। यह काफी सराहनीय है कि राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डा. दिनेशानंद गोस्वामी के नेतृत्व में झारखंड के अंतिम छोर पर बसे बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लगातार स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार के शिविरों का फायदा अब तक 25000 से अधिक लोगों को मिल चुका है। उक्त बातें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बहरागोड़ा में स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन के मौके पर कहीं।
गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना बहुत बड़ा काम
शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा स्थित शाखा मैदान में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में 50 से अधिक स्वस्थ शिविर आयोजित कर गरीबों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना वाकई अपने आप में बहुत ही बड़ी जिम्मेदारी भरा काम है। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी एवं उनकी पूरी टीम बधाई भी दी।
दूसरों के लिए जीनेवाला महात्मा या महापुरुष
राज्यपाल ने कहा कि इंसान के लिए जीवन जीने के तीन तरीके होते हैं। इनमें पहला होता है दूसरों के लिए जीना। जो कोई व्यक्ति ऐसा करता है वह संत महात्मा या महापुरुष कहलाता है। दूसरी श्रेणी में ऐसे लोग होते हैं जो खुद के लिए जीते हुए दूसरों की मदद करते हैं। वहीं जीवन जीने की तीसरी श्रेणी में आता है सिर्फ अपने लिए जीना। उन्होंने कहा कि इन तीनों में सबसे अच्छा दूसरा मार्ग है। हम अपने लिए जीते हुए समाज के लिए भी कुछ अच्छा करें, इसी में जीवन की सार्थकता होती है।
इस दुनिया में ऐसे भी हैं चिकित्सक
अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चेन्नई के एक चिकित्सक का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि वह ऐसे चिकित्सक थे जो आजीवन मात्र तीन एवं पांच रुपये फीस लेकर गरीबों का इलाज करते रहे। जब उनकी मृत्यु हुई तो उनकी अंतिम यात्रा में 12,000 से अधिक लोग उमड़ पड़े थे। लोग काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा की जन्म के साथ ही मृत्यु का होना भी निश्चित होता है। इसके बीच का सफर ही जिंदगी कहलाता है। यह हमारे अपने ऊपर है कि हम अपने जीवन को कितना गौरवशाली बना पाते हैं।
आयुष्मान भारत योजना से दस करोड़ लोग लाभान्वित
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से देश भर में 10 करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सका है। स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन से पहले कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को जिला प्रशासन की ओर से सम्मान स्वरूप गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, एसएसपी कौशल किशोर सहित अन्य पदाधिकारी व आम लोग मौजूद रहे।
READ ALSO :