Home » बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज, जानें क्या कहा वीडियो में

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज, जानें क्या कहा वीडियो में

by Rakesh Pandey
Manisha Rani
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया सेंसेशन और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम, मनीषा रानी (Manisha Rani) ने हाल ही में अपनी पहली लग्जरी कार खरीदी है। उन्होंने अपनी इस खुशी को साझा भी किया है। मनीषा रानी (Manisha Rani) ने खरीदी ब्लैक मर्सिडीज जिसकी कीमत है 50 लाख रूपया। वीडियो के माध्यम से उन्होंने बताया कि सपने पूरे होने के लिए मेहनत करना हमेशा फल देता है। शेयर किए गए वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और लोग उन्हें जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

 मनीषा रानी ने खरीदी 50 लाख की ब्लैक मर्सिडीज

बता दें कि social media फेम मनीषा रानी (Manisha Rani)  ने अपनी नई कार की एक वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ साझा किया है। ब्लैक मर्सिडीज की पहली झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर की है। इस वीडियो में Manisha Rani अपनी ब्लैक मर्सिडीज कार को गर्व से दिखाती हुए नजर आ रही हैं।

इस ब्लैक मर्सिडीज की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। मनीषा रानी (Manisha Rani)  ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा है, ‘एक दिन में सपने पूरे नहीं होते, लेकिन मेहनत का फल जरूर मिलता है।’ इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष की कहानी भी साझा किया है, जिसने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इस वीडियो में मनीषा को अपनी ब्लैक मर्सिडीज कार के पास देखा जा सकता है। अपनी इस नई लग्जरी गाड़ी के साथ वे बहुत खुश नजर आ रही हैं। मनीषा की कार के वीडियो को अब तक 1,555,635 से ज्यादा लोग देख चुके हैं व लाइक कर चुके हैं।

मनीषा रानी (Manisha Rani) की वीडियो पर किसने दी प्रतिक्रिया

ब्लैक मर्सिडीज की वीडियो साझा कर के मनीषा ने अपनी खुशी सबके साथ शेयर की है। Social media पर वीडियो को देखने के बाद सेलेब्स ने भी मनीषा को खूब बधाई दी है। बधाई देने का सिलसिला अब भी चल ही रहा है। इस वीडियो को शेयर कर मनीषा ने कैप्शन में लिखा, ‘सपने इतने दूर नहीं हैं, आखिरकार मुझे पहली कार मिल गई।’ इस वीडियो को देखने के बाद सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।

लोग इस तरह दे रहे बधाई

मनीषा रानी (Manisha Rani)  के social media पर पोस्ट पर आशिका भाटिया, गायिका नेहा कक्कड़, और अब्दु रोजिक ने भी अपनी खुशी इजहार किया है। इस वीडियो के नीचे कमेंट में किसी ने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट की है तो किसी ने कंग्राचुलेशंस लिखकर अपनी ओर से खुशी की प्रतिक्रिया दी है। इस तरह बधाई देनेवाले भी मनीषा रानी की इस नई उपलब्धि में शामिल हो गए हैं।

कौन है Manisha Rani?

मनीषा रानी (Manisha Rani) इनदिनों चर्चा में हैं। यह प्रसिद्धि उन्हें भारतीय टेलीविजन की दुनिया से मिली है। वैसे मनीषा रानी (Manisha Rani)  एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं जो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिखीं और इसके बाद उन्हें असली पहचान मिली। लोगों में उनकी अलग पहचान बन गई। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फॉलोइंग भी है।

बिहार की रहनेवाली हैं मनीषा

बता दे कि मनीषा बिहार की रहने वाली हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए बिहार से पहले कोलकाता गईं। वहां से वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई पहुंच गईं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया है, टोनी ककड़ के साथ उनकी केमेस्ट्री लोगों ने काफी पसंद की है। हाल ही में मनीषा ने मुंबई में अपना घर खरीदा है, उन्होंने अपने नए घर का एक टूर भी अपने ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर अपने चाहने वालो के संग शेयर किया था। उन्होंने अपनी कार की वीडियो के साथ ही फैंस को अपने नए संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की है।

READ ALSO: एनिमल फिल्म से चर्चा में आने वाली कौन है तृप्ति डिमरी?

Related Articles