टेक्नोलॉजी डेस्क : Itel की तरफ से तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च की तैयारी है। (Itel P55 Series) यह स्मार्टफोन itel P55, itel P55 Plus और itel P55 T होंगे। हालांकि, इन तीनों स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले इनकी डिटेल जारी हो गई है। इसके मुताबिक, itel P55 सबसे खास फोन होगा, क्योंकि यह भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें 24GB रैम दी जाएगी। साथ ही itel P55+ स्मार्टफोन में सुपर फास्ट 45W चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही यह फोन प्रीमियम डिजाइन में आएगा।
ये होगा सबसे ज्यादा रैम वाला फोन
itel पावर सीरीज भारत की पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज है। फोन में बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग itel P55+ स्मार्टफोन में 45W चार्जर दिया जाएगा, जो मॉडर्न जेन-Z जरूरतों को पूरा करेगा। फोन 16GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही इसमें 256GB स्टोरेज दिया जाएगा। itel P55+ एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज होगी। itel P55+ स्मार्टफोन में इंडस्ट्री फर्स्ट लेदर फिनिश दिया जाएगा, जो स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में काफी शानदार होगा।
itel P55+ और itel P55 की कीमत (Itel P55 Series)
itel P55+ के 8+8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपए है। The itel P55 के 4+8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है, वहीं 8+16GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत itel P55 और P55+ की खरीद पर बैंक ऑफर से 500 रुपए डिस्काउंट भी शामिल है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
itel P55+ और itel P55 में 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है। इन दोनों स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। itel के दोनों स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस हैं। Itel के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलते हैं। इनमें डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है।
50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा
आईटेल पी55 सीरीज के इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ सेकेंडरी AI कैमरा भी है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इन डिवाइसेज में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए आईटेल पी55 और पी55 में डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। P55 स्मार्टफोन में NFC फीचर भी मिलता है।
READ ALSO: QX Lab AI ने अपना AI चैटबॉट किया लॉन्च, जानिए इसमें ChatGPT से क्या है अलग फीचर्स