Home » Creta को टक्कर देने आ रहीं ये तीन SUV गाड़ियां, जानिए कब होगी लांच

Creta को टक्कर देने आ रहीं ये तीन SUV गाड़ियां, जानिए कब होगी लांच

by The Photon News Desk
Creta
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Creta को टक्कर देने के लिए Tata Curvv, Renault duster और Nissan SUV ने बाजार में आने की तैयारी कर ली है। इसकी शुरुआत टाटा कर्व की Launching से होने जा रही है। टाटा कर्व 2024 में लांच होने वाली है, इसके साथ ही रेनॉल्ट डस्टर भी अपनी निसान डेरिवेटिव को भारतीय बाजार में पेश करने वाला है। इन SUV गाड़ियों का इंतजार ग्राहकों को भी लंबे समय है। इसमें कई सारी खासियत हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये तीनों SUV गाड़ियां लोगों के सामने होंगी। अब आइए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।

– Tata Curvv : टाटा कर्व 2024 में Creta को टक्कर देने आ रही है। इसका इलेक्ट्रॉनिक Version भी ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। टाटा Curvv में 1.5 एल टर्बो डीजल इंजन होगा, इसके साथ ही यह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से चलने वाली कार होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10.50 लाख होगी।

– Nissan SUV : Nissan SUV रेनॉल्ट डस्टर द्वारा पेश की जाने वाली कार होगी, जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसके डिजाइन के बारे में यदि बात की जाए तो यह बिल्कुल अलग और हटके होने वाला है। रेनॉल्ट और डस्टर की तरह यह भी 5-7 सीटर कार होगी।

– Renault Duster : रेनॉल्ट डस्टर अपनी लेटेस्ट Third Generation मॉडल बाजार में उतारने जा रही है। इस SUV के 2025 में आने की संभावना है। यह 7 Seater कार होगी, जिसमें दो इंजन उपलब्ध होंगे। इस एसयूवी में एक हाइब्रिड 140 और टीसीई 130 पावर ट्रेन भी शामिल होने की भी संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत 10 से 15 लाख तक होने वाली है।

READ ALSO : टाटा टेक्नोलॉजी व बीएमडब्ल्यू के बीच हुआ समझौता, दोनों मिलकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हब करेंगे तैयार

Related Articles