Home » सिंहभूम चैंबर ने पोस्टर और वोटर सेल्फी स्टैंड के साथ शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान

सिंहभूम चैंबर ने पोस्टर और वोटर सेल्फी स्टैंड के साथ शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान

by The Photon News Desk
Singhbhum Chamber Voting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/ Singhbhum Chamber Voting: सिंहभूम चैंबर ने लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरूआत की। इसके लिए चैंबर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर स्लोगन लिखे पोस्टर, स्टीकर एवं वोटर सेल्फी स्टैंड तैयार किया है, जिसका विमोचन मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया एवं पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सदस्यों ने एक स्वर में मतदान करने को लेकर एक साथ शपथ भी लिया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त मनीष कुमार ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए, ताकि देश को विकास की ओर ले जाने के लिए एवं आम जनमानस की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये एक स्वच्छ, निर्भीक एवं कड़े फैसले लेने वाली सरकार मिल सके। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं है, कर्तव्य भी है, जिसे हमें पूरा करना है।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैंबर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन सदैव करता रहा है। इसी के तहत आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर जो जमशेदपुर में 25 मई को होना है, के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा।

यह प्रत्येक चुनाव में पिछले कई वर्षों से चलाया जाता रहा है। इस हेतु ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’ लिखे स्लोगन के साथ पोस्टर-स्टीकर द्वारा शहर के मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, जिससे जमशेदपुर में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसके लिये चैंबर द्वारा एक वोटर सेल्फी स्टैंड भी तैयार किया गया है।

उन्होंने सदस्यों से आग्रह भी किया कि वे स्वयं तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान करें, साथ ही अपने मित्रों, आसपास के लोगों एवं अपने कर्मचारियों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया, आनंद चौधरी, हर्ष बाकरेवाल, नवल किशोर वर्णवाल, श्रवण देबुका, गोविन्द अग्रवाल, राजीव बाकरेवाल, पीयूष गोयल, विकास गढ़वाल, विवेक मूनका, प्रतीक अग्रवाल, कमल लढ्ढा, विशाल अग्रवाल, अरुण बाकरेवाल के अलावा कई सदस्य मौजूद थे।

READ ALSO : कांग्रेस लोगों की संपत्ति हड़पने का देख रही सपना : भाजपा

Related Articles