Home » पांच मई को नीट, अभ्यर्थियों का सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

पांच मई को नीट, अभ्यर्थियों का सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/NEET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2024 के लिए अभ्यर्थियों का सिटी इंटीमेशन स्लिप (आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी) जारी साझा कर दी है। अभ्यर्थी इसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए की ओर से नीट यूजी 2024 परीक्षा पांच मई को दोपहर दो से संध्या 5:20 तक पेन और पेपर यानी आफलाइन मोड में होगी।

धनबाद से दो हजार छात्र परीक्षा में शामिल हाेंगे। एनटीए सिटी कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि नीट यूजी पांच मई रविवार को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में होगा। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

यहां बता दें कि झारखंड में एमबीबीएस कोर्स के लिए छह सरकारी और दो निजी मेडिकल कालेज हैं। यहां एमबीबीएस की 930 सीटें तय हैं। राज्य कोटा के अंतर्गत स्थानीय विद्यार्थियों को एमबीबीएस की 613 सीटें मिलेंगी। इनमें सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों का 251 सीटों पर नामांकन होगा।

इसी तरह ईडब्ल्यूएस का 59, एससी का 61, एसटी का 155, बीसी-वन का 51 और बीसी-टू के विद्यार्थियों का नामांकन 36 सीटों पर होगा। यूजी-नीट के सफल छात्रों के पास एमबीबीएस के अलावा बैचलर आफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) का भी विकल्प है।

 

Read also:- 100 एनटीए स्कोर के साथ प्रियांश प्रांजल बने स्टेट टापर, शिक्षकों ने दी बधाई

Related Articles