Home » राहुल का स्पष्ट संदेश, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आलमगीर को नहीं मिली मंच पर जगह

राहुल का स्पष्ट संदेश, भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आलमगीर को नहीं मिली मंच पर जगह

by Rakesh Pandey
Alamgir Alam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/Alamgir Alam: राज्य मंत्रिमंडल में दूसरे स्थान पर आसीन कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री बने आलमगीर आलम को मंगलवार को आयोजित राहुल गांधी की सभा में मंच पर जगह नहीं मिली। अभी सोमवार को ही उनके निजी सचिव के नौकर के आवास से 30 करोड़ रुपये से अधिक राशि बरामद की गई है। इस मामले में छापेमारी अभी भी चल रही है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यही कारण रहा है कि मंगलवार को लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राहुल गांधी की सभा में मंच पर उन्हें जगह नहीं मिली। माना जा रहा है कि उन्हें संदेश दे दिया गया है कि पहले जांच से बरी होकर आइए। गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के बाद नंबर 2 मंत्री का पद हासिल करने वाले आलमगीर आलम को पहले राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित रैली में मंच पर देखा गया था।

मंगलवार की रैली में भी मंच पर लगे पोस्टर में आलमगीर की बड़ी सी तस्वीर तो थी लेकिन उनको बैठने का स्थान नहीं मिल सका। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि ऐसा राहुल गांधी के निर्देश के बाद ही हुआ है। माना जा रहा है कि आलमगीर आलम की कुर्सी फिलहाल खतरे में है। इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान से भी हरी झंडी मिल गई है। यही स्थिति रही तो चुनाव के बाद उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। पार्टी में उनके विरोधी भी इस निर्णय से खासे उत्साहित हैं।

 

Read also:- Nabad में स्क्रूटनी में तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज, अब 25 उम्मीदवार मैदान में

Related Articles