Home » पश्चिम बंगाल में तेज आंधी व वज्रपात से 12 से अधिक की मौत

पश्चिम बंगाल में तेज आंधी व वज्रपात से 12 से अधिक की मौत

by Rakesh Pandey
West Bengal thunderstorm
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के बीच सोमवार शाम के बाद हुई भारी बारिश और आंधी-तूफान से 12 से अधिक लोगों की मौत हो गई। (West Bengal thunderstorm) राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने आज बताया कि सोमवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश हुई है। इस दौरान आंधी-तूफान के बीच कई लोग घायल हो गए। उधर, मौसम के बदलाव से कोलकाता और कुछ जिलों के लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा थाना अंतर्गत हरिनारायणपुर इलाके में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक का नाम सुदर्शन बामोली (45) था। जानकारी के अनुसार, इलाके में हो रही तेज बारिश के दौरान सुदर्शन अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर वह अचेत हो गया। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने दी शोक संवेदनाएं (West Bengal thunderstorm)

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, बंगाल के 12 साथी नागरिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। हमारे जिला प्रशासन हर जगह चौबीसों घंटे आपदा प्रबंधन मोड पर काम कर रहे हैं और दिशा-निर्देशों के अनुसार राहत और अनुग्रह राशि प्रदान करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।

नॉर्थ बंगाल में आंधी-बिजली का अलर्ट

आईएमडी ने नॉर्थ बंगाल में आज दोपहर से कल सुबह तक के लिए मौसम को चेतावनी जारी की है। इस दौरान यहां जलपाइगुड़ी, दार्जिलिंग, कलिमपोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार में आंधी-तूफान के साथ बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा नॉर्थ दिनजपुर, साउथ दिनजपुर और मालदा में आंधी-तूफान के साथ बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

IMD के पूर्वानुमान ने बढ़ा दी चिंता

आईएमडी अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश से लगी सीमा पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन डेवलप हो रहा है। साथ ही, झारखंड से राजस्थान तक कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है। कोलकाता में IMD के क्षेत्रीय कार्यालय के सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘इस तरह का बदलाव बंगाल की खाड़ी से नमी खींच रहा है और गरज के साथ बारिश व तूफान को बढ़ावा दे रहा है। अगले कुछ दिनों में ऐसी और गतिविधियां होने की उम्मीद है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, 11 मई तक झारग्राम, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, दक्षिण 24 परगना, बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम और उत्तर 24 परगना जिलों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है। उत्तर बंगाल के जिलों में भी आंधी आने का अनुमान है।

Related Articles