Home » CUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी का सिटी इंटीमेशन स्लिप‎ जारी किया, 15 मई से शुरू हाेगी परीक्षा

CUET UG 2024: एनटीए ने सीयूईटी यूजी का सिटी इंटीमेशन स्लिप‎ जारी किया, 15 मई से शुरू हाेगी परीक्षा

by The Photon News Desk
CUET UG 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/CUET UG 2024:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी-यूजी‎ परीक्षाओं के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप‎ जारी की है। अभ्यर्थी अपने अपने ‎लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके ‎सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते‎ हैं। सीयूईटी शहर सूचना पर्ची ‎में उम्मीदवार, परीक्षा की तारीख, ‎टेस्ट पेपर कोड, विषय और परीक्षा ‎के शहर और राज्य के बारे में ‎विवरण शामिल हैं।

एनटीए द्वारा मई ‎के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड‎ जारी किए जाएंगे। अगर अभ्यर्थी को‎ इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड करने में ‎कोई समस्या आ रही है ताे वे फोन‎नंबर 011-40759000 या ईमेल ‎[email protected] पर अपनी ‎समस्या बता सकते हैं। इसके जरिए जो‎ परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे‎ उन्हें यह पता चल सकेगा कि वे‎ किसी शहर में परीक्षा देंगे।

CUET UG 2024: 15 से 18 मई की परीक्षाओं के लिए जारी हुई स्लिप

एनटीए ने 15, 16, 17 और 18 मई को होने वाली सीयूईटी-यूजी परीक्षाओं के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है। जिन भी उम्मीदवार की परीक्षा इन तिथियों पर होने वाली है, वे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 15 से 24 मई तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। ऐसे में 18 के बाद हाेने वाली परीक्षाओं की सिटी इंटिमेशन स्लिप बाद में जारी हाेगी।

ऐसे डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी का सिटी इंटिमेशन स्लिप:

:: आधिकारिक वेबसाइट – cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
:: होम पेज पर उपलब्ध “सीयूईटी यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड लिंक” पर क्लिक करें।
:: यह सीयूईटी शहर सूचना पर्ची लॉगिन पृष्ठ पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
:: सीयूईटी परीक्षा शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
:: छात्रों को भविष्य के संदर्भ के लिए सीयूईटी यूजी सिटी सूचना पर्ची डाउनलोड करनी चाहिए।

READ ALSO: Veer Shaheed Ganesh Hansda Fellowship के सभी पांच छात्रों ने उत्तीर्ण की 12वीं की परीक्षा

Related Articles