Home » बिना किताबाें के झारखंड के सरकारी स्कूलाें में 68 लाख बच्चे कर रहे पढ़ाई, विभाग ने कहा आदर्श आचार संहिता की वजह से नहीं हाे रहा किताबाें का वितरण

बिना किताबाें के झारखंड के सरकारी स्कूलाें में 68 लाख बच्चे कर रहे पढ़ाई, विभाग ने कहा आदर्श आचार संहिता की वजह से नहीं हाे रहा किताबाें का वितरण

by Rakesh Pandey
Jharkhand Government School
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jharkhand Government School: पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के सभी जिलाें के सरकारी स्कूलों में एक मई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है। लेकिन अभी तक पहली कक्षा से 12 तक के विद्यार्थियों को पुस्तक नहीं मिली है। जिसकी वजह से राज्य के 44,408 स्कूलों के 68,11,581 छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बाधित हो रहा है और बच्चे बिना किताबाेंे के ही स्कूल आ रहे हैं।

मालूम हाे कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को शिक्षा विभाग की ओर से निःशुल्क किताबाें के साथ ही स्कूल बैग, कॉपियां और स्टेशनरी दी जाती है। लेकिन इस बार अभी तक कुछ भी बच्चाें काे नहीं मिला है। ऐसे में सरकारी स्कूलाें के बच्चे किताबाें के पढ़ने काे मजबूर हैं। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण किताबों का वितरण नहीं किया जा सका है।

Jharkhand Government School: बच्चों का बैग व स्कूली किट वितरण जून के बाद

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 तक में करीब 68,11,581 लाख विद्यार्थी हैं। इन सबको किताबें निःशुल्क दी जानी हैं। साथ ही जिले में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, स्कूल किट आदि भी दी जानी है। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, सभी सरकारी स्कूलों में 21 मई से गर्मी की छुट्टी हो जाएगी। उसके बाद 3 जून से कक्षाएं शुरू होगी। किताबें उसके बाद ही मिल सकेगी।

Jharkhand Government School: किताबों की छपाई शुरू, स्टेशनरी का ऑर्डर जून में दिया जाएगा

शिक्षा विभाग का कहना है कि टेक्स्ट बुक मुहैया कराने के लिए प्रिंटर्स को वर्क ऑर्डर भेजा जा चुका है। नई किताबों की छपाई भी शुरू हो चुकी है। स्कूल बैग और स्टेशनरी आइटम के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मिल चुकी है, वर्क ऑर्डर आदर्श आचार संहिता के बाद जारी हो सकेगा। आचार संहिता की वजह से 4 जून के बाद ही किताबों का वितरण किया जाएगा।

ऐसे समझें… किस जिले में कितने छात्र

जिला छात्र संख्या

सरायकेला-खरसावां 1,87,562

कोडरमा 1,65,015

सिमडेगा 1,13,827

पाकुड़ 2,13,893

प. सिंहभूम 3,26,491

लातेहार 1,67,710

गढ़वा 2,89,276

खूंटी 1,04,395

चतरा 2,29,320

गोड्डा 2,95,590

साहेबगंज 2,74,469

जामताड़ा 1,49,649

गिरिडीह 5,62,002

दुमका 2,67,536

धनबाद 4,42,419

रामगढ़ 1,70,595

देवघर 3,36,759

पू. सिंहभूम 4,10,506

लोहरदगा 1,09,826

बोकारो 3,74,533

पलामू 4,61,144

हजारीबाग 3,52,835

गुमला 2,03,166

रांची 6,03,063

कुल 6811581

वर्जन: 

इस बार चुनाव की वजह से किताबाें के वितरण में देरी हुई है। लेकिन जैसे ही चुनाव आचार संहिता 4 जून काे समाप्त हाेगा हम किताब वितरण की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। हमारा प्रयास रहेगा की हम जून के दूसरे सप्ताह में सभी बच्चाें काे किताबें उपलब्ध करा दें। उमाशंकर सिंह, प्रभारी सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड।

 

Read also:- MBBS डिग्री वालों के लिए 2553 पदों पर नियुक्ति के लिए 15 जुलाई तक आवेदन की तिथि बढ़ी

Related Articles