Home » राहत की खबर: दाे दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, अगले सप्ताह से देश के अधिकतर राज्याें में शुरू हाेगी प्री मानसून बारिश

राहत की खबर: दाे दिन पहले केरल पहुंचा मानसून, अगले सप्ताह से देश के अधिकतर राज्याें में शुरू हाेगी प्री मानसून बारिश

by Rakesh Pandey
Weather Updates
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Weather Updates: समय से दाे दिन पहले ही केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। अमूमन यह 1 जून काे केरल पहुंचता है लेकिन इस बार यह 30 काे ही पहुंच गया है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में भी मानसून की एंट्री हो चुकी है।

माैसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें ताे दिल्ली में मानसून 27 जून दस्तक दे सकता है भारतीय माैसम विभाग की मानें ताे मानसून जल्दी आने का मुख्य कारण रेमल साइक्लोन है जो 26 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में आया था। अगर पिछले वर्ष की बात करें ताे केरल में मानसून की एंट्री सात दिन की देरी से 8 जून को हुई थी। ऐसे में इस बार मानसून ने गर्मी से झुलस रहे देश वासियाें काे राहत की खबर दी है।

Weather Updates: पूरे उत्तर भातर में प्रचंड गर्मी

माैसम की बात करें ताे पूरा उत्तर भारत इस समय जुलस रहा है। लू की वजह से कई लाेगाें की जाने जा चुकी है। राजस्थान के कई शहराें में पारा 50 डिग्री तक पहुंच चुका है ताे झारखंड में यह 48 डिग्री के रेकार्ड काे छू लिया है। वहीं दिल्ली में गर्मी से हीटस्ट्रोक के कारण गुरूवार काे पहली मौत दर्ज की गई। 40 साल के एक व्यक्ति ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसे सोमवार (27 मई) की रात भर्ती कराया गया था। दिल्ली के अलग अलग जगहाें पर तापमान 45.2 डिग्री से 49.1 डिग्री के बीच रहा। हा

Weather Updates: दिल्ली में कार धोने पर 2000 रुपए फाइन

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के CEO को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे तुरंत दिल्ली भर में 200 टीमें तैनात करें, ताकि पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने और निर्माण या व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के उपयोग पर नकेल कसी जा सके। वहीं सेंट्रल वाटर कमीशन के मुताबिक, देश के 150 मुख्य जल स्रोतों में पिछले हफ्ते पानी का स्टॉक कम होकर सिर्फ 24 फीसदी रह गया, जिसके चलते कई राज्यों में पानी की किल्लत हुई और बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ।

Weather Updates: बिजली की खपत बढ़ी, डिमांड बढ़कर 239.96 गीगावाॅट हुई

बढ़ती गर्मी के बीच सबसे अधिक परेशान बिजली कटाैती ने किया है। देश के अधिकतर राज्याें में बिजली की भारी कटाैती हाे रही है। जिससे लाेग बेहार हैं। इस दाैरान डिमांड बढ़कर 239.96 गीगावॉट हो गई है, जो इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा है। माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में पावर डिमांड बढ़कर पिछले साल के ऑल टाइम हाई 243.27 GW को पार कर जाएगी।

 

Read also:- मिजोरम में बारिश के बाद लैंडस्लाइड, 27 की मौत

Related Articles