नई दिल्ली: T-20 World Cup: टी-20 विश्वकप क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर किया है। सुपर-8 के मैच में उसने आस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वेस्टइंडीज के किंग्सटाउन में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और अफगानिस्तान की टीम को 148 रन पर रोक दिया। लेकिन गुलबदीन नाइब ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं से जीत छीन ली। आस्ट्रेलिया 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया को 22 रन से हरा दिया।
T20 World Cup 2024: काफी रोमांचक रहा मैच
इस मैच में रोमांच पैदा करने वाली हर चीज हुई। वहीं इस मैच के बारे में इस नतीजे से भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने का इंतजार बढ़ गया। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए सोमवार का मैच महत्वपूर्ण हो गया है और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर 8 का अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना ही होगा।
T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान के 2-2 प्वाइंट्स
आज के मैच के बाद ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हो गए हैं जबकि भारत 4 पॉइंट्स के साथ सबसे ऊपर है। जबकि बांग्लादेश का कोई अंक नहीं है। जबकि अभी भी ग्रुप में 2 मैच होना बाकी हैं। प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो सेमीफाइनल में अभी किसी भी टीम की जगह कन्फर्म नहीं हुआ है।
T20 World Cup 2024: दो हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने आज के मैच में हैट्रिक लेकर टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले बॉलर बन गए हैं। उन्होंने पिछले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में उन्होंने राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नाइब को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया।
जानिए ग्रुप-1 में कौन सी टीम कहा है
ग्रुप -1 में टीमों की बात करें तो इंडिया ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सुपर-8 के ग्रुप-1 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। टीम के 4 पॉइंट्स हैं और रन रेट भी 2.425 का है। जबकि ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश को हराकर 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान 1 और बांग्लादेश 2 मैच हार चुका है।
T20 World Cup 2024: इसलिए फंसा है मैच
भारत के सेमीफाइनल कन्फर्मेशन की राह में आस्ट्रेलिया सबसे बड़ा रोड़ा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच जीतना ही होगा। जिससे टीम 6 पॉइंट्स के साथ टेबल के टॉप पर जाएगी। ICC के अनुसार, एक सेमीफाइनल में ग्रुप-1 की टॉपर का सामना ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की टॉपर का सामना ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। ग्रुप में टॉप पर रहना सबसे पहले तो इसीलिए जरूरी है, ताकि दूसरे ग्रुप की कमजोर यानी दूसरे नंबर पर रही टीम से मुकाबला हो सके।