Home » इजरायल का गाजा पर एयरस्ट्राइक, स्कूल में शरण लिए बच्चों सहित 16 की मौत

इजरायल का गाजा पर एयरस्ट्राइक, स्कूल में शरण लिए बच्चों सहित 16 की मौत

by Rakesh Pandey
Israeli air strike on Gaza school
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Israeli air strike on Gaza school: इजरायल ने रविवार को फिर गाजा पर हवाई हमले किए। गाजा के एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक किया। इसमें स्कूल में बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गयी। वहीं 75 ज्यादा लोगो घायल है। जानकारी के अनुसार स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) के नियंत्रण में था। इसमें शरणार्थियों को रखा गया था।

Israeli air strike on Gaza school: हमले में गिरी बिल्डिंग, दबने बच्चों की मौत

स्कूल को पहले चारों तरफ से इजराइली सेना ने घेर लिया था। इसके बाद हवाई हमला किया गया। स्कूल की बिल्डिंग इस हमले से गिर गयी। इसमें रह रहे बच्चों की दबने से मौत हो गयी। रेस्क्यू ऑपरेशन स्थानीय लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। दो बच्चों को बचाया गया है। एक को गंभीर चोटें लगी है। वहीं दूसरे बच्चे को भी चोट लगी है।

Israeli air strike on Gaza school: सेना ने कहा-आतंकियों का अड्डा था स्कूल

पिछले माह भी इजराइली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाया था। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरने वालों में ज्यादातर बच्चे औऱ महिलाएं हैं। वहीं इजराइली सेना के अनुसार स्कूल में आतंकवादी रह रहे थे। पिछले माह स्कूल पर इजरायल ने हमला किया था, इसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गये थे। इजरायल ने स्कूल को आतंकवादियों के लिए सेफ जोन कहा है।

Israeli air strike on Gaza school: नौ माह से चल रही इजरायल-हमास में जंग

आपको बता दें पिछले 9 माह से इजराइल और हमास के बीच जंग हो रही है। इसमें अब तक 38 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। हमले में 14,500 बच्चों की भी मौत हुई है। वहीं गाजा के करीब 80% लोग बेघर हो गये हैं। जंग मिस्र बॉर्डर के करीब पहुंच गया है। अब गाजा के राफा में हमले हो रहे हैं।

Read Also-मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार से युवक ने दंपती को रौंदा पत्नी की मौत, पति घायल

Related Articles