खेल डेस्क: Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक-2024 की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन सात खेलों में खिलाड़ी मैदान में उतरे। कुछ खेलों में निराशा हाथ लगी, वहीं कुछ खेलों में अभी भी मेडल की आस है। पेरिस ओलंपिक-2024 का पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा है। एयर पिस्टल खेल के महिला वर्ग में मनु भाकर ने मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाइ किया है।
Paris Olympic 2024: राइफल शूटर्स कुछ कमाल नहीं दिखा पाये
पेरिस ओलंपिक-2024 में भारतीय खेलों की शुरुआत, राइफल शूटर्स से हुई। 10 मीटर के राइफल मिक्स्ड खेल में रमिता और अर्जुन व एलावेनिल और संदीप की जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा पायी, और मेडल इवेंट से पहले बाहर हो गयी। वहीं सरबजोत और अर्जुन की 10 मीटर एयर पिस्टल खेल में फाइनल तक नहीं पहुंच सकी। वहीं एयर पिस्टल खेल के महिला वर्ग में मनु भाकर ने मेडल इवेंट के लिए क्वालीफाइ कर लिया है।
Paris Olympic 2024: मनु 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं
10 मीटर एयर पिस्टल खेल के महिला वर्ग में मनु 45 शूटर्स में तीसरे स्थान पर रहीं। मनु 600 में से 580 पॉइंट्स मिले। वहीं इसी इवेंट में दूसरी शूटर रिद्म सांगवान मेडल राउंड तक नहीं पहुंच सकी। बैडमिंटन सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने मैच जीते वहीं, डबल्स में भी जीत बरकरार रही। सात्विक-चिराग ने भी अपने मैच जीते। वहीं टेबल टेनिस में हरमीत देसाई राउंड ऑफ 64 में पहुंच गये। वहीं हॉकी में भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया दिया।
Paris Olympic 2024: बैडमिंटन में कोरिया से हारी टीम
बैडमिंटन के महिला वर्ग के डबल में ग्रुप सी का मुकाबला अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो का कोरिया की किम और कॉम ही यंग से हुआ। कोरिया की टीम ने एकतरफा मैच खेलते हुए भारतीय टीम को हरा दिया। मुक्केबाजी में 54 केजी कैटेगरी में 20 साल की प्रीति ने वियतनाम की किम अंह (Kim Anh) का 5-0 से हरा दिया। जीत के साथ प्रीति ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
Read Also-पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने उतरेंगे भारत के 117 खिलाड़ी, कल से शुरू हो रहा खेल का महाकुंभ