Home » Jamshedpur Crime News : कदमा में टाटा स्टील कर्मी पर फायरिंग, पीठ में लगी गोली

Jamshedpur Crime News : कदमा में टाटा स्टील कर्मी पर फायरिंग, पीठ में लगी गोली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर. : Jamshedpur Crime News; जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड निवासी टाटा स्टील कर्मी बुद्धेश्वर मुखी पर मंगलवार देर रात अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में बुद्धेश्वर घायल हो गये। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बुद्धेश्वर का इलाज टीएमएच के एचडीयू वार्ड में चल रहा है। बताया जाता है कि हमले में दो गोली छू कर निकल गई जबकि एक गोली पीठ पर लगी है। बुद्धेश्वर एलडी 2 के कर्मी हैं, वह क्रेन ऑपरेटर है।

पत्नी सुनीता ने बताया कि मंगलवार को बी शिफ्ट ड्यूटी के बाद रात 10 बजे अपने घर आ रहे थे। घर के बाहर ही गेट के पास एक युवक आया और पीछे से ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा, जिससे वे घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांच कर रही है। वहीं घायल से भी पूछताछ की जा रही है। घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है।

Related Articles