Home » Amrit Lal Meena : राजस्थान के विधायक अमृतलाल मीणा की हार्ट अटैक से मौत, भाजपा में शोक की लहर

Amrit Lal Meena : राजस्थान के विधायक अमृतलाल मीणा की हार्ट अटैक से मौत, भाजपा में शोक की लहर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Rajasthan MLA Dies  Heart Attack :  राजस्थान के उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक अमृतलाल मीणा का आज सुबह निधन हो गया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल पाएगी। मीणा 65 साल के थे। उन्हें भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण राजस्थान के बड़े नेताओं में माना जाता था। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रृद्धांजलि दी है।

Rajasthan MLA Dies  Heart Attack :  पंचायत समिति सदस्य से बने थे तीन बार विधायक

अमृतलाल मीणा का सियासी सफर करीब 20 साल चला। मीणा का राजनीतिक सफर 2004 में पंचायत समिति सदस्य के रूप में शुरु हुआ था। मीणा का जन्म सलंबूर जिले के छोटे से गांव लालपुरिया में साल 1959 में हुआ था। वहीं उन्होंने अपना पहला चुनाव साल 2004 में लड़ा, जहां उन्हें पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर चुना गया था। उसके बाद साल 2007-10 तक वो जिला परिषद उदयपुर के सदस्य भी रहे और साल 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने।

Rajasthan MLA Dies  Heart Attack :  पहली बार 2013 में बने विधायक

तीन साल बाद जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए तो पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधायकी का टिकट दिया। और यूं साल 2013 में वो पहली बार सलूंबर से विधायक चुने गए। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार बसंती देवी मीणा को हराया था। उसके बाद उनका सफर थमा नहीं और 2018 और 2023 में कांग्रेस के दिग्गज नेता रघुवीर सिंह मीणा को हराकर विधानसभा पहुंचे थे। अमृतलाल राजस्थान विधानसभा में प्राक्कलन समिति, प्रश्न एवं संदर्भ समिति,विशेषाधिकार समिति और अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति के सदस्य भी रहे।

Rajasthan MLA Dies  Heart Attack :  शिद्दत से उठाते थे अपने इलाके के मुद्दे

अमृतलाल मीणा अपने इलाके के मुद्दों को विधानसभा में बड़ी ही शिद्दत से उठाते थे। लोगों के बीच यह उनकी लोकप्रियता ही थी, जो वे इस बार जीत की हैट्रिक बना पाने में सफल हुए थे। उदयपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन मीणा ने व्यक्तिगत स्तर पर भी क्षेत्र की जनता में अपनी गहरी पैठ बना रखी थी। वहीं उनका पार्थिव शरीर एमबी चिकित्सालय में रखा है।

बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि मौत का कारण हार्ट अटैक ही था या फिर कुछ और। लेकिन देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद जब अस्पताल लाया गया, तब डॉक्टर्स ने उनको बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। मीणा के निधन पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने संवेदना व्यक्त की है। रावत ने कहा कि मीणा जुझारू नेता थे। उनका निधन भारतीय जनता पार्टी और सलूंबर के लिए बड़ी क्षति है।

Read Also-Bangladesh News : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण आज, मोहम्मद यूनुस करेंगे नेतृत्व

Related Articles