पुलिस ने आरोपी को सरायकेला से किया गिरफ्तार, खूंटी निवासी है
जमशेदपुर : Jamshedpur murder : परसुडीह थाना अंतर्गत कीताडीह सुपर ब्वायज क्लब मैदान के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब किराये के मकान में रह रहे खूंटी निवासी प्रतीक हंस ने स्थानीय निवासी तुरतन कंडुलना (50) की पत्थर से कूच कर निर्मम हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। परसुडीह थाना प्रभारी फैज अकरम की तत्परता से सरायकेला-खरसावां जिला स्थित कांड्रा के पास आरोपी प्रतीक हंस को एक बस से गिरफ्तार कर लिया। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई गीदन कुंडलना के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Jamshedpur murder: सलाह देने पर कर दी हत्या
पूछताछ के क्रम में आरोपी प्रतीक ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से खूंटी जिले के सुदूरवर्ती इलाके का रहने वाला है। जिले के एक पंचायत भवन में चोरी की थी, जिससे बचने के लिए जनवरी माह में जमशेदपुर आया था और किराए के मकान में रहने लगा। गिरफ्तारी के डर से वह घर से भी नहीं निकलता था।
तुरतन के साथ उसकी पहचान बनी। दोनों कई बार साथ बैठकर शराब पी चुके थे। बीती रात भी दोनों शराब पीने के लिए बैठे थे. शराब पीने के दौरान तुरतन सलाह देने लगा कि शादी कर लो, कुछ काम-धंधा किया करो। इस तरह घर में घुसकर मत रहा करो। तुरतन को कई बार समझाने का प्रयास किया पर वह बोलता ही रहा। इस पर गुस्से में आकर उसने पास में रखे पत्थर से कूचकर उसे घायल कर दिया और घर में ताला बंद कर फरार हो गया।
ऐसे किया पुलिस ने गिरफ्तार
परसुडीह थाना प्रभारी फैज अकरम ने बताया कि उन्हें देर रात घटना की सूचना मिली5 थी। सूचना पर वे घटनास्थल पर पहुंचे। पड़ोसियों से प्रतीक का फोन नंबर मिला। उसके नंबर को तुरंत ट्रैक पर डाला। उस वक्त उसका लोकेशन आदित्यपुर के पास आ रहा था। देर किये बगैर वह आदित्यपुर की ओर रवाना हुए।
इसी बीच प्रतीक के लोकेशन में काफी तेजी से मूवमेंट होने लगा। उन्हें पता चल गया था कि वह शहर छोड़कर भागने वाला है। पीछा करते हुए वह कांड्रा के आगे एक बस के पास पहुंचे, जो लोकेशन के काफी करीब था। बस को रोककर जांच करने पर प्रतीक को उसी बस में पाया। वह खूंटी स्थित अपने गांव जा रहा था। उसे पकड़कर घटनास्थल लेकर पहुंचे, जहां उसने हत्या की बात कबूल ली। फिलहाल उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।