Home » बर्गर अलग करते वक्त हुई मौत, कई दिनों बाद मिला व्यक्ति का शव

बर्गर अलग करते वक्त हुई मौत, कई दिनों बाद मिला व्यक्ति का शव

पुलिस ने बैरी का शव उनके बिस्तर पर पूरे कपड़े पहने हुए पाया। इसके अलावा घटनास्थल पर किसी हमले का कोई सबूत नहीं मिला।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ब्रिटेन से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि ब्रिटेन का रहने वाला बैरी ग्रिफ्फिथ, जमे हुए दो बर्गर अलग कर रहा था जब उसकी मौत हो गई। यह दुर्घटना पिछले साल जुलाई की है, जिसपर हाल ही में कोर्ट में सुनवाई हुई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 57 वर्षीय बैरी, अपने घर के किचन में जमे हुए दो बर्गर को चाकू की मदद से अलग कर रहा था। इसी दौरान बैरी ने गलती से चाकू खुद को मार लिया। यह घटना उनके वेल्स के पॉविस स्थित घर में घटी जहां गलती से पेट में ब्लेड लगने से बैरी की मौत हो गई थी। इस घटना ने पुलिस, कोर्ट समेत सभी को चौंका दिया है।

नहीं मिले संघर्ष के निशान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रिफिथ काफी प्राइवेट किस्म के व्यक्ति थे और वो अपने घर में अकेले ही रहते थे। हादसे के कई दिनों बाद उनका शव पुलिस जो कि वेलफेयर चेक के लिए आई थी, उन्होंने बरामद किया। पुलिस ने बताया कि उनके किचन और बेडरूम में हर जगह खून बिखरा हुआ था। बैरी का फोन, वॉलेट और कंप्यूटर, किसी ने छुआ नहीं था, ना ही उस अपार्टमेंट में किसी तरह के कोई संघर्ष के निशान थे।

पुलिस ने बैरी का शव उनके बिस्तर पर पूरे कपड़े पहने हुए पाया। इसके अलावा घटनास्थल पर किसी हमले का कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि जांचकर्ताओं ने घटनास्थल से सारे सबूतों को जोड़ा और फिर जमे हुए बर्गर को अलग करने की कोशिश के दौरान हुई बैरी की मौत का निष्कर्ष निकाला।

डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर जोनाथन रीस ने कहा, ”फ्रीजर की निचली दराज खुली थी और फ़ूड आइटम्स तक पहुंचने की स्थिति में आगे की ओर उसे खींचा गया था। किचन के वर्क सरफेस पर दो बर्गर (जो पकाये नहीं गए थे), एक चाकू और एक टी-टॉवल था।”

मेडिकल जांचकर्ता ने हादसे की स्थिति को देखते हुए निष्कर्ष निकाला कि बैरी की मौत संभवत दुर्घटना की चोट से हुई है, ना की आत्महत्या से। स्ट्रोक के कारण उनका एक हाथ काम नहीं कर रहा था।

Related Articles