सेंट्रल डेस्क : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार बंगाली क्लब-यूएसए की ओर से दुर्गापूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। इस खास अवसर को साझा करते हुए इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर रुचिका जैन ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने उत्सव की सुंदर शुरुआत की घोषणा की और सभी भारतीय-अमेरिकियों को आमंत्रित किया।
इस आमंत्रण को खुशी-खुशी स्वीकार करते हुए वहां मौजूद विदेशियों ने भी मां दुर्गा का दर्शन कर इस विशेष उत्सव के सहभागी बने। यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला। इस समारोह की शुरुआत पारंपरिक नवमी पूजा और दुर्गा स्तोत्र के पाठ से हुई। इसके बाद देवी की नवमी पूजा और फिर दशमी पूजा हुई, जिसमें मां दुर्गा को विदाई दी गई।
‘सिंदूर खेला’ और बॉलीवुड डांस
टाइम्स स्क्वायर पर बंगाली परंपरा के अनुसार ‘सिंदूर खेला’ का आयोजन भी किया गया। इसमें विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया, जिससे दर्शकों की बड़ी संख्या इस भावुक उत्सव को देखने के लिए जुट गई। कार्यक्रम के समापन पर एक बॉलीवुड डांस म्यूजिकल का आयोजन हुआ, जिसने उत्सव के माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
सोशल मीडिया पर उत्साह
इंस्टाग्राम और एक्स पर इस कार्यक्रम के वीडियो को बहुत पसंद किया गया। यूजर्स ने दुर्गा पूजा की तस्वीरें साझा करते हुए इस आयोजन की सराहना की। एक यूजर ने लिखा कि इस खूबसूरत तस्वीर को देखकर मेरी सुबह की शुरुआत हुई। वहीं दूसरे ने कहा कि यह भारतीयों की सॉफ्ट पावर है। न्यूयॉर्क में जश्न के लिए बधाई। एक और यूजर ने इसे ऐतिहासिक उत्सव करार दिया, जो बंगाली संस्कृति को न्यूयॉर्क शहर के केंद्र में लेकर आया।
Read Also- दुर्गा पूजा को बनाएं खास : बंगाली मिठाइयों के संग