Home » दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

दिवाली-छठ पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नई दिल्ली से बिहार के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। यह खुशखबरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। इस बार कुछ मुख्य ट्रेन जैसे वंदे भारत, तेजस और त्योहार स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी।

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : दिवाली और छठ के दौरान ट्रेन से बिहार आने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इस दौरान ज्यादातर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जाती है। लोग दिवाली, छठ की छुट्टियां मनाने अपने-अपने घर जाते हैं, जिस कारण खासकर बिहार को जाने वाली ट्रेनों में लोगों का जमावड़ा देखने को मिलता है।

दीपावली और छठ के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नई दिल्ली से बिहार के लिए कुछ स्पेशल ट्रेन जल्द ही शुरू किए जाएंगे। यह खुशखबरी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है। इस बार कुछ मुख्य ट्रेन जैसे वंदे भारत, तेजस और त्योहार स्पेशल ट्रेन भी चलेंगी। आईये जानते है तारीख और समय।

दिल्ली-पटना तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

नई दिल्ली और पटना के बीच यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चुनिंदा दिनों पर चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन 29, 31 अक्टूबर, 2 और 5 नवंबर को सुबह 8:25 बजे चलेगी। यह ट्रेन रास्ते में कई स्टेशनों पर रुकेगी और उसी दिन रात 8:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। फिर रिटर्न आने के लिए पटना-नई दिल्ली तेजस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को चलेगी। यह पटना से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और आरा (8:05 बजे), बक्सर (8:47 बजे), दीन दयाल उपाध्याय (DDU) (10:30 बजे), प्रयागराज (12:30 बजे) और कानपुर सेंट्रल (2:38 बजे) पर रुकते हुए शाम 7:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पटना-दिल्ली रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस

पहली बार, भारतीय रेलवे त्योहारी सीजन के दौरान पटना-दिल्ली रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू कर रही है। जिसमें यात्रा में लगभग 11.5 घंटे लगेंगे। अन्य ट्रेनों के विपरीत, वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल चेयर कार सीटिंग की सुविधा होगी और स्लीपर क्लास नहीं होगी। पटना-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 30 अक्टूबर, 1, 3 और 6 नवंबर को सुबह 8:25 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी और आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकने के बाद रात 8:00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी सेवा 2, 4 और 7 नवंबर को संचालित होगी, जो पटना से सुबह 7:30 बजे रवाना होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए किराया

पटना और दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया एसी चेयर कार के लिए 2,575 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 4,655 रुपये है।

दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल

इसके अलावा, भारतीय रेलवे 24 और 31 अक्टूबर को दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा। यह ट्रेन दिल्ली से रात 11:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सेवा 25 अक्टूबर और 1 नवंबर को चलेगी, जो पटना से शाम 5:50 बजे रवाना होगी। दिल्ली पहुंचने से पहले यह दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और गोविंदपुरी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles