Home » Jamshedpur : बिष्टुपुर में बंद घर से नकद समेत 16 लाख के गहनों की चोरी

Jamshedpur : बिष्टुपुर में बंद घर से नकद समेत 16 लाख के गहनों की चोरी

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आउटर सर्किल रोड स्थित क्वार्टर नंबर एल5/24 में बुधवार शाम एक चोरी की वारदात ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घर के मालिक भावेश चंद्र पाल अपने परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से बाहर गए थे, तब चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।

भावेश और उनका परिवार शाम करीब 6.30 बजे पास ही एक परिचित के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे रात करीब 9.30 बजे अपने घर लौटे, तो पाया कि घर के मुख्य गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर प्रवेश करने पर घर के भीतर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सभी अलमारी खुली हुई थीं, जिससे स्पष्ट था कि चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

भावेश ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने घर के अलमारी को तोड़कर उसमें रखे कीमती गहनों और नकद पैसे पर हाथ साफ किया। भावेश के मुताबिक चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 1.25 लाख रुपये नकद चुराए हैं। चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

Related Articles