चरही (हजारीबाग) : नए साल का जश्न मनाने की जगह चरही के सड़वाहा गांव में मातम छा गया है। पत्नी के मायके जाने की जिद से नाराज पति ने एक ऐसा कदम उठाया जिसने पांच लोगों की जिंदगी लील ली। उसने अपनी बाइक को कुएं में फेंक दिया और खुद भी उसमें कूद गया। इस हादसे में उसे बचाने दौड़े चार अन्य युवक भी कुएं में डूब गए।
क्या हुआ था?
यह घटना तब हुई जब सुंदर करमाली नामक एक युवक अपनी पत्नी के मायके जाने से नाराज हो गया। गुस्से में उसने अपनी बाइक को गांव के कुएं में फेंक दिया और खुद भी उसमें कूद गया। इस घटना की खबर सुनकर गांव के चार युवक – सूरज भुइयां, राहुल करमाली, विनय करमाली और पंकज करमाली – उसे बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े। लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण सभी की मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
इस हादसे से पूरा गांव शोक में डूब गया है। पांचों युवकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एक सबक
मनोचिकित्सकों का मानना है कि यह घटना सिखाती है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर गुस्सा करना कितना खतरनाक हो सकता है। एक झगड़े ने पांच लोगों की जिंदगी का अंत कर दिया। हमें हमेशा शांत रहना चाहिए और किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से निकालना चाहिए।
Disclaimer : This News is for informational purposes only. Please consult a mental health professional for any mental or emotional issues.