जामताड़ा : दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के बेदियाचक के रहने वाले ताहिर अंसारी को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया। ताहिर और उसके साथी मुजाहिद अंसारी पर साइबर ठगी के आरोप हैं। गुरुवार देर शाम हुई छापेमारी में आरोपितों के पास से कई मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।
साइबर ठगी की नई साजिश
ताहिर अंसारी और मुजाहिद अंसारी के खिलाफ ठगी करने का मामला सामने आया है। इन शातिरों ने गूगल पर कई ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-पेमेंट कंपनियों और उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमर केयर नंबरों को अपने फर्जी मोबाइल नंबरों से बदल दिया था। फिर जब उपभोक्ताओं को कॉल आते थे, तो ये लोग उन्हें समस्याओं का हल देने के नाम पर उनके मोबाइल में ‘क्विक सपोर्ट’ और ‘एनी डेस्क’ एप्स इंस्टॉल करने की सलाह देते थे। इसके बाद इन एप्स के माध्यम से आरोपितों ने उपभोक्ताओं की जानकारी चुराकर उन्हें ठगी का शिकार बना दिया।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
जामताड़ा साइबर थाना पुलिस ने ताहिर और मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक आईफोन-14 प्रो, 16 मोबाइल फोन, 28 फर्जी सिम कार्ड और लैपटॉप बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार ये शातिर ठग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और उड़ीसा के लोगों को निशाना बना रहे थे। इनके पास से बरामद फर्जी सिम कार्ड भी विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए थे।
आगे की जांच और कार्रवाई
पुलिस की टेक्निकल सेल अब इन मोबाइल और सिम कार्ड्स की जांच कर रही है, ताकि इन आरोपितों द्वारा अब तक की गई ठगी के आंकड़े इकट्ठा किए जा सकें। दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।