जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी सिदो-कान्हू चौक के पास रहने वाले 15 वर्षीय छात्र दुर्गा चरण ने गुरुवार शाम को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह दसवीं कक्षा का छात्र था और अपनी प्रेमिका से ब्रेकअप के बाद मानसिक तनाव में था। परिजनों के अनुसार, दुर्गा गुरुवार को घर से निकलकर हरहरगुट्टू में रहने वाले एक रिश्तेदार के घर गया और वहां एक कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगा ली। रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे फंदे से उतारकर खासमहल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्गा के बड़े भाई घनश्याम ने बताया कि दुर्गा क्रिकेट में दिलचस्पी रखता था और केबल टाउन में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रहा था। वह घर के पास ही रहने वाली एक युवती से प्रेम करता था, और दोनों का रिश्ता पिछले चार साल से था। हाल ही में प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था, जिससे वह मानसिक तनाव में था, इसी की वजह से उसने यह कदम उठाया।इस घटना से परिवार और इलाके में शोक की लहर है। पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।यह खबर समाज में युवाओं के बीच बढ़ती मानसिक तनाव की समस्या को उजागर करती है। यह जरूरी है कि युवा अपने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूक हों और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता लें।
Jamshedpur Crime: जमशेदपुर के परसुडीह में छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
written by Mujtaba Haider Rizvi
217

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 22 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। इसके बाद दैनिक जागरण, लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।