मुजफ्फरपुर : बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में चलते ट्रक में एक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस वारदात से सनसनी फैल गई है। पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। वहीं उसे मेडिकल टेस्ट के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले के एक गांव की लड़की को किसी महिला ने फुसलाकर ट्रक पर चढ़ा दिया, जहां लड़की के साथ चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया गया। उसके बाद ट्रक चालक लड़की को सड़क किनारे उतारकर फरार हो गया। लड़की ने घटना की सारी बात अपनी मां को बताई।
इसके बाद पीड़िता ने लिखित आवेदन महुआ थाने को दी। इधर, डीएसपी सुरभ सुमन ने पीड़ित लड़की से थाने पर काफी देर तक पूछताछ की गई। मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read Also- RAMZAN MUBARAK : रमजान मुबारक! PM मोदी और CM योगी ने दी शुभकामनाएं, देशभर में रमजान की शुरुआत