Home » Gold Smuggling Racket : तस्करी में पकड़ी गई यह फेमस एक्ट्रेस, करोड़ों का गोल्ड बरामद, देखें पूरी रिपोर्ट

Gold Smuggling Racket : तस्करी में पकड़ी गई यह फेमस एक्ट्रेस, करोड़ों का गोल्ड बरामद, देखें पूरी रिपोर्ट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेंगलुरु : बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने सोने की बड़ी तस्करी का रैकेट पकड़ा है। इस कार्रवाई में 14 किलो विदेशी सोने सहित 4.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। आश्चर्यजनक रूप से इस मामले में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक नामी एक्ट्रेस रान्या राव की गिरफ्तारी हुई है, जो बेंगलुरु पुलिस के डीजी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी बताई जा रही हैं। तस्करी के इस मामले में रान्या राव की भूमिका की जांच की जा रही है और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस बड़ी तस्करी के रैकेट से जुड़ी हो सकती हैं।

ऐसे पकड़ा गया तस्करी का रैकेट

तस्करी का यह मामला 3 मार्च 2025 को सामने आया, जब DRI अधिकारियों को विशेष खुफिया जानकारी प्राप्त हुई कि दुबई से एक महिला यात्री बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचने वाली है और उसके पास विदेशी सोना छिपाया हुआ हो सकता है। इस सूचना के आधार पर DRI ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर तत्परता से कार्रवाई की। महिला यात्री, जो 33 साल की थी, को जब एयरपोर्ट पर रोका गया, तो उसके पास से 14.2 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये थी। यह सोना महिला के शरीर में छिपाकर लाया गया था। इसके बाद, कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत महिला से सोना जब्त कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला का संबंध सोने की तस्करी नेटवर्क से

DRI अधिकारियों ने गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद उसके बेंगलुरु स्थित आवास पर छापा मारा। वहां से अधिकारियों ने 2.06 करोड़ रुपये के सोने के गहने और 2.67 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। इस कार्रवाई के बाद, कुल मिलाकर 17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह महिल सोने की तस्करी के संगठित नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उसकी गिरफ्तारी इस नेटवर्क के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में सहायक साबित हो सकती है।

रान्या राव की संदिग्ध भूमिका

यहां एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच के दौरान DRI अधिकारियों ने बताया कि रान्या राव इस तस्करी के रैकेट में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। अधिकारियों को पहले से ही रान्या राव के बारे में जानकारी थी, जिससे यह कयास लगाया जा रहा है कि वह इस रैकेट से जुड़ी हुई हैं। यही कारण था कि एयरपोर्ट पर महिला के उतरने से पहले ही DRI की टीम वहां मौजूद थी। अधिकारियों ने सभी यात्रियों की जांच की और रान्या राव को पकड़ लिया।

रान्या राव का फिल्मी कॅरियर

रान्या राव का फिल्मी कॅरियर 2014 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने फिल्म ‘मणिक्या’ से अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता किच्चा सुदीप के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘वगह’ और ‘पटकी’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया, लेकिन उनका कॅरियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका। 2017 के बाद से रान्या राव को किसी फिल्म में नहीं देखा गया।

हालांकि, रान्या राव की गिरफ्तारी ने उनके फिल्मी कॅरियर की कड़ी को एक अप्रत्याशित मोड़ दे दिया है, क्योंकि यह मामला साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या रान्या राव का नाम इस तस्करी रैकेट में सिर्फ एक मोहरे के रूप में जुड़ा है या फिर उनकी भूमिका कहीं अधिक गंभीर है।

Read Also- Jamshedpur Firing : बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती में रंजिश के चलते दो गुटों में फायरिंग, कई लोग घायल

Related Articles