Home » Jamshedpur News : हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप, अभिभावक ने थाने में की शिकायत

Jamshedpur News : हिन्दुस्तान मित्र मंडल के प्राचार्य पर गाली-गलौज व मारपीट का आरोप, अभिभावक ने थाने में की शिकायत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हिन्दुस्तान मित्र मंडल विद्यालय के प्राचार्य पर एक अभिभावक द्वारा मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। कौशल कुमार, जो बारीडीह बस्ती पटना लाइन के निवासी हैं, ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है शिकायत?

अभिभावक कौशल कुमार ने बताया है कि शुक्रवार की सुबह वह अपने बेटे को कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने के लिए विद्यालय गए थे, लेकिन वहां पर प्राचार्य कुमार संदेश उपस्थित नहीं थे। इसके बाद, उनके द्वारा निर्देशित किए गए वर्ग शिक्षक ने उन्हें प्राचार्य के घर जाने और विद्यालय का बिजली बिल जमा करने को कहा।

कौशल कुमार जब कुमार संदेश के घर पहुंचे, तो उन्होंने 600 रुपये का बिजली बिल जमा करने को कहा। हालांकि, जब अभिभावक ने रसीद की मांग की, तो प्राचार्य ने बिना किसी कारण के उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान, उनके शर्ट के पॉकेट में रखे हुए 1600 रुपये और गाड़ी के कागजात भी छीन लिए गए।

कार्रवाई की मांग

कौशल कुमार ने इस घटना के बारे में सिदगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाई और प्राचार्य कुमार संदेश के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्राचार्य के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles