Home » Indian Super league: जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान के बीच मुकाबला आज, बिके रिकॉर्ड 20 हजार से अधिक टिकट

Indian Super league: जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान के बीच मुकाबला आज, बिके रिकॉर्ड 20 हजार से अधिक टिकट

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : इंडिया सुपर लीग का एक रोचक मुकाबला गुरुवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगा। यह मुकाबला जमशेदपुर एफसी और मोहन बागान के बीच होगा। यह सेमीफाइनल मुकाबला है। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। बुधवार को शाम तक इस मैच के 20, 000 से अधिक टिकट बिक चुके हैं। टिकटों की बिक्री का यह रिकॉर्ड बना है। मोहन बागान और जमशेदपुर एफसी के बीच यह मुकाबला गुरुवार की शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गौरतलब है कि इंडियन सुपर लीग कैसे टूर्नामेंट में अंक तालिका में मोहन बागान 56 अंक के साथ टॉप पर है। मोहन बागान ने 24 मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर 48 अंक के साथ गोवा है। जबकि, जमशेदपुर एफसी के 38 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है। बताते हैं कि इस मैच के लिए टिकट बिक्री का काउंटर मंगलवार को खुला और काउंटर खुलते ही टिकट खरीदने वालों की भीड़ लग गई। जमशेदपुर फुटबॉल क्लब के जनरल मैनेजर प्रशांत गोड़बोले ने बताया कि जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स स्टेडियम की क्षमता 24000 दर्शकों की है। उन्होंने बताया कि दर्शक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकट खरीद रहे हैं। टिकटों की ऑनलाइन भी खूब बिक्री हो रही है। काउंटर पर पहुंच कर भी लोग टिकट ले रहे हैं। बताया जा रहा है की सबसे अधिक टिकटों की बिक्री साउथ और नॉर्थ स्टैंड के टिकट की हुई है। इस मैच में जमशेदपुर एफसी को होम ग्राउंड में खेलने का लाभ मिलेगा। जमशेदपुर एफसी की हौसला अफजाई के लिए दर्शकों का हुजूम होगा। जमशेदपुर एफसी अगर इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में खेला जाएगा। जेएफसी को फाइनल में पहुंचने के लिए इंडियन सुपर लीग के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले जीतने होंगे। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला गुरुवार को मोहन बागान से होने जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला 7 अप्रैल को मोहन बागान से ही होगा। सेमीफाइनल का लेग टू मैच कोलकाता में होगा। फाइनल मैच 12 अप्रैल को होगा।

Read also – Jamshedpur Gold Jewellery Theft : गोलमुरी में चर्चित डांगा परिवार के घर में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए चोर

Related Articles