Home » Koderma Road Accident : कोडरमा के जयनगर में दो बाइक में टक्कर, एक की मौत

Koderma Road Accident : कोडरमा के जयनगर में दो बाइक में टक्कर, एक की मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोडरमा : जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के तेतरोन पंचायत स्थित ग्राम पांडु में मंगलवार सुबह दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआटांड़ निवासी 45 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई।

दुर्घटना का कारण

धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने ससुराल मरकच्चो से अपने घर लौट रहे थे, तभी पांडु के समीप कोडरमा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अपाची बाइक (जेएच 12 एस 9687) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। धर्मेंद्र कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। अपाची बाइक पर सवार चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

मृतक का पारिवार और पुलिस की कार्रवाई

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटे हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बबलू कुमार, परसाबाद पिकेट प्रभारी अरविंद हांसदा, एसआई नरहरि सिंह मुंडा और पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, मृतक के परिजन शव को सड़क से उठाने देने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से परिजनों को समझाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान समाजसेवी ठाकुर विक्रम सिंह, अरुण सिंह, विनोद सिंह, विनय सिंह, मुश्ताक अंसारी, इसराइल अंसारी, बीरेंद्र यादव, दशरथ यादव सहित कई लोग घटनास्थल पर मौजूद थे।

Related Articles