Home » Drug Peddler Arrested : नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, 475 विनसेरेक्स सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद

Drug Peddler Arrested : नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ दो युवक गिरफ्तार, 475 विनसेरेक्स सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से 475 शीशी विनसेरेक्स कफ सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद की गई हैं। इन दवाओं का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है, और खासकर आपराधिक प्रवृत्ति के युवक इसका उपयोग अपराध को अंजाम देने से पहले करते हैं।

भोजपुर के रहने वाले हैं दोनों युवक

एसएसपी किशोर कौशल को सूचना मिली थी कि कुछ युवक खरकाई रोड से बिष्टुपुर के रीगल चौक की ओर एक सुपर स्प्लेंडर बाइक से नशीली दवाएं लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर बिष्टुपुर थाना पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई की और दोनों युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार युवकों की पहचान बिहार के भोजपुर निवासी चंदन कुमार पांडे उर्फ अमित कुमार पांडे उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार के रूप में हुई है। ये दोनों सरायकेला आरआईटी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। तलाशी के दौरान इनके पास से 115 शीशी सिरप और 90 टैबलेट बरामद हुए।

शिव कोरियर सर्विस में भी हुई रेड

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बिष्टुपुर के आर रोड पंच भवन स्थित शिव कोरियर सर्विस में यह माल सप्लाई करते थे। पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो और 360 बोतल विनसेरेक्स सिरप बरामद किया गया। बिष्टुपुर थाना प्रभारी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read also Bagbera Water Crisis : जून के मध्य तक बागबेड़ा जलापूर्ति योजना पूरी नहीं हुई तो आंदोलन

Related Articles