Home » Illegal Water Connection : मानगो में नगर निगम ने छापेमारी कर पकड‍़े 5 अवैध जल कनेक्शन, वसूला 60 हजार रुपये जुर्माना

Illegal Water Connection : मानगो में नगर निगम ने छापेमारी कर पकड‍़े 5 अवैध जल कनेक्शन, वसूला 60 हजार रुपये जुर्माना

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। निगम की टीम ने मंगलवार को सात स्थानों पर छापेमारी कर राईजिंग लाइन और मेन लाइन से जोड़े गए अवैध कनेक्शन हटाए और कुल 60 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई आला अधिकारियों के निर्देश पर हुई है।

मानगो नगर निगम कार्यालय में एक समीक्षात्मक बैठक हुई थी। इस मीटिंग में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, यांत्रिकी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। इस बैठक की अध्यक्षता परियोजना निदेशक जमशेदपुर ने की थी। परियोजना निदेशक ने निर्देश दिए थे कि नगर निगम मानगो में चल रहे अवैध जल कनेक्शन पर कार्रवाई करे। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि जो लोग जल आपूर्ति लाइन से बिना अनुमति जल संयोजन कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उसी के तहत निगम क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।

इन इलाकों में हुई है छापामारी

  • न्यू पुरुलिया रोड, जवाहर नगर में एक कार वॉशिंग सेंटर द्वारा अवैध जल उपयोग पकड़ा गया। सेंटर का कनेक्शन काटकर सील कर दिया गया और मालिक से जुर्माना वसूला गया।
  • एनएच-33 क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन से फ्लैट निर्माण कार्य कर रहे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई।
  • कुल पाँच अवैध जल कनेक्शन हटाए गए और संबंधित व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया गया।
  • कई अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की गई, लेकिन वहां अवैध कनेक्शन नहीं पाए गए।

उप नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति अवैध रूप से जल का उपयोग कर रहा है, उसके विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएंगे।

इस कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद, श्री अरविंद प्रसाद अग्रवाल, सहायक अभियंता श्री अमित आनंद, नगर प्रबंधक श्री दिनेश्वर यादव, सहायक अभियंता आरिफ, पीएचडी विभाग एवं कनीय अभियंता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Read also Jamshedpur Fake Facebook ID : DC अनन्य मित्तल के नाम से बनाई गई फेक फेसबुक आईडी, FIR दर्ज

Related Articles