दुमका : झारखंड के दुमका जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने अंधविश्वास का जाल बुनकर एक महिला से लाखों रुपये के गहने, नकद और मोबाइल लूट लिए। मामला दुमका के पोखरा चौक का है, जहां दो पाखंडी युवक खुद को ‘सिद्ध पुरुष’ बता कर महिला को अपने झांसे में फंसा लूट कर रफूचक्कर हो गए।
जानकारी के मुताबिक रामगढ़ की रहने वाली पार्वती देवी अपने मायके दुमका आई हुई थीं। लौटने के लिए बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थीं, तभी दो अजनबी युवक उनके पास पहुंचे। दोनों ने खुद को मथुरा से आया साधु बताया और महिला को ‘अगरबत्ती का एक पैकेट’ थमाते हुए बातचीत में उलझा लिया। धीरे-धीरे दोनों ठगों ने पार्वती देवी को भरोसे में ले लिया और दावा किया कि उनके जीवन के सारे दुख उनके बैग में हैं। ठगों ने महिला से उसका बैग मांगा और कहा कि गले की चेन और अंगूठी भी उसी में डाल दें ताकि ‘सारे कष्ट शरीर से दूर हो जाएं’। महिला ने विश्वास करते हुए अपने सोने की चेन, अंगूठी, 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल बैग में डालकर ठगों को सौंप दिया।इसके बाद दोनों शातिर ठगों ने महिला से कहा कि “108 कदम आगे चलो और फिर उसी रास्ते से लौटो, तुम्हारे जीवन के सारे दुख खत्म हो जाएंगे।” महिला ने उनके कहे अनुसार कदम बढ़ाए, लेकिन जब लौटी तो दोनों ठग मौके से गायब हो चुके थे।इस धोखाधड़ी के बाद महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।