Home » Nalanda Road Accident : पिता-पुत्र की एक साथ उठी अर्थी, मवेशी खरीदकर लौट रहे थे घर तभी..

Nalanda Road Accident : पिता-पुत्र की एक साथ उठी अर्थी, मवेशी खरीदकर लौट रहे थे घर तभी..

पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

by Rakesh Pandey
jharkhand Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नालंदा: जिले में एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है। बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग स्थित रंजना पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पिता-पुत्र को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जिसने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है।

मवेशी हाट से लौट रहे थे, अचानक छीन ली गई ज़िंदगी
परिजनों के अनुसार, पिता-पुत्र पास के बड़ेपुर गांव में लगे मवेशी हाट से गाय खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया। राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बृजेश पांडे ने कुछ देर तक संघर्ष किया और वाहन को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन तब तक चालक फरार हो चुका था।

मृतकों की पहचान:

बृजेश पांडे (उम्र 75), निवासी – जहाना गांव

राजेश कुमार (उम्र 40)

इलाके में पसरा मातम, परिजनों में मचा कोहराम

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पिता-पुत्र को बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की मानें तो यह हादसा सरकारी लापरवाही और लचर ट्रैफिक व्यवस्था का नतीजा है। रोज़ाना इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है, लेकिन न तो गति नियंत्रक लगे हैं, न ही पुलिस की गश्ती व्यवस्था।

पुलिस कर रही जांच, फरार चालक की तलाश जारी

बिंद थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। वाहन की पहचान की जा रही है और आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस आसपास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

एक साथ उठी दो अर्थियां, कांप उठा जहाना गांव

जब दूसरे दिन सुबह दोनों शव गांव लाए गए, पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक साथ उठी दो अर्थियों ने हर आंख को नम कर दिया। राजेश कुमार अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था, वहीं 75 वर्षीय बुज़ुर्ग बृजेश पांडे का पूरा जीवन अपने बेटे के सहारे गुजर रहा था। अब परिवार पर जीवनयापन का संकट मंडरा रहा है।

Related Articles